James Anderson Birthday: इंग्लैंड के घातक गेंदबाज जेम्स एंडरसन 41 साल के हुए, बोले- Retirement का कोई इरादा नहीं
James Anderson: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन रविवार को अपना जन्मदिन मनाएंगे। 41 साल के होने के बावजूद एंडरसन का क्रिकेट को अलविदा कहने का कोई इरादा नहीं है। इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही एशेज टेस्ट सीरीज के दौरान जेम्स एंडरसन ने मीडिया से बातचीत के दौरान भविष्य को लेकर अहम बातें की हैं।;
James Andserson Birthday: लंकाशायर (Lancashire) के बर्नले (Burnley) में जन्मे इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के दिग्गज तेज गेंदबाज (Legend Fast Bowler) जेम्स एंडरसन (James Anderson) का रविवार यानी 30 जुलाई को जन्मदिन है। वे कल 41 साल केे हो जाएंगे। जेम्स एंडरसन को वर्तमान समय में दुनिया का सर्वश्रेष्ठ स्विंग तेज गेंदबाज (Best Swing Bowler) माना जाता है। उन्होंने 2002 के सीजन में इंग्लैंड में डेब्यू (Debut) किया और 2007 के अंत तक पांच वर्षों तक टीम से अंदर बाहर होते रहे। अपने करियर के शुरूआती दिनों में उन्हें एक औसत तेज गेंदबाज माना जाता था, लेकिन 2007 के बाद से उन्होंने अपने करियर (Carrier) में पीछे मुड़कर नहीं देखा। खास बात है कि 41 साल के होने पर भी एंडरसन क्रिकेट को अलविदा कहने के मूड में नहीं हैं। उनके बयान से पहले बताते हैं कि एंडरसन के अभी तक के करिअर के बारे में...
टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट लेने पहले तेज गेंदबाज
जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज हैं। हालांकि, इन दिनों इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (England vs Australia) के बीच खेली जा रही ऐतिहासिक एशेज टेस्ट सीरीज (Ashes Test Series) में अपने नाम के मुताबिक प्ररदर्शन नहीं कर पाए हैं। उन्होंने एशेज सीरीज (Ashes Series) के चार टेस्ट मैचों (Test Match) में अब तक सिर्फ पांच विकेट ले सके हैं। ऐसे में उनके क्रिकेट (Cricket) से रिटायरमेंट (Retirement) को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है। ऐसे में उनपर बेहतर प्रदर्शन करने का दबाव बढ़ता जा रहा है।
क्यूं महान तेज गेंदबाज कहे जाते हैं जेम्स एंडरसन
जेम्स एंडरसन अपने 183 टेस्ट मैचों के करियर में अब तक 26.35 की औसत (Bowling Average) और 56.71 की स्ट्राइक रेट (Strike Rate) से 690 विकेट चटका चुके हैं। इस दौरान उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 32 बार पांच विकेट (Five Wicket Haul) और तीन बार दस विकेट (Ten Wicket Haul) लेने का कारनामा किया है। वहीं, एंडरसन ने 194 वनडे मैचों (Oneday Matches) की 191 पारियों (Innings) में 269 विकेट (Wickets) झटके हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (Best Performence) 23 रन देकर पांच विकेट रहा है। वनडे क्रिकेट (ODI Cricket) में एंडरसन ने 4.92 इकोनॉमी रेट (Economy Rate) से और 29.22 की औसत और 35.63 की स्ट्राइक रेट से गेंदबाजी की है। क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप टी20 (T20) में एंडरसन ने केवल 19 मुकाबले खेले हैं और 18 विकेट चटकाए हैं।
एंडरसन की स्विंग तकनीक
जेम्स एंडरसन अपने एक इंटरव्यू (Interview) में बताते हैं कि उन्होंने गेंद को छुपाकर स्विंग (Swing) कराना साल 2007 में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान (Former Fast Bowler Zaheer Khan) से सीखा था। जेम्स एंडरसन अपने क्लासिकल साइड-ऑन एक्शन (Classical Side-on Action) से गेंद को दोनों तरफ स्विंग कराते हैं। ऐसे में बल्लेबाज (Batsman) के लिए उनकी गेंदों (Deliveries) को पढ़ पाना खाना मुश्किल हो जाता है। वहीं, पुरानी गेंद के साथ एंडरसन गेंद को रिवर्स स्विंग (Reverse Swing) कराते हैं। जेम्स एंडसरन सन की सबसे खास कला यह है कि वह गेंद को मिडिल (Middle Stump) या लेग स्टंप (Leg Stump) पर टप्पा देते हैं और गेंद वहां टप्पा खाने के बाद बाहर निकलते हुए ऑफ स्टंप (Off Stump) की ओर या ऑफ साइड (Off Side) के चौथे या पांचवें स्टंप (Stump) की ओर जाती है। एंडरसन की ऐसी गेंदों को बल्लेबाजों के लिए खेल पाना नामुमकिन हो जाता है।
एंडरसन घर में शेर, बाहर ढेर
जेम्स एंडरसन ने 2003 से लेकर 2023 तक अपने घरेलू सरजमी (Home Matches) इंग्लैंड में खेले 105 टेस्ट मैचों का 199 पारियों में 24.38 की औसत 52.2 की स्ट्राइक रेट से 434 चटकाए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन एक पारी में 42 रन देकर सात विकेट लेना रहा और मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 71 रन देकर 11 विकेट चटकाना है। वहीं देश के बाहर खेले टेस्ट मैचों (Away Test Matches) में एंडरसन का रिकॉर्ड देखने पर वह औसत गेंदबाज (Average Bowler) लगने लगते हैं। विदेशी जमीन पर खेले गए अपने 72 टेस्ट मैचों की 129 पारियों में में एंडरसन ने 30.54 की औसत और 64.7 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 234 विकेट ही ले पाए हैं।
ALSO READ: एशेज टेस्ट में Steve Smith आउट या नॉटआउट! यहां देखें वीडियो.
एंडरसन की लाइफस्टाइल
जेम्स एंडरसन के बारे में कुछ दिलचस्प तथ्य यह है कि वह अपने हेयर स्टाइल (Hair Style), आकर्षक लुक और नए डिजाइन के कपड़ों के चलते उनकी तुलना इंग्लैंड के फुटबॉलर (Footballer) डेविड बेहकम (David Beckham) के साथ इंग्लैंड के अन्य खेल से जुड़े प्रसिद्ध व्यक्तिओं से की जाने लगी। वर्ष 2004 में इंग्लैंड के इस तेज गेंदबाज ने मॉडल डेनिएला लॉयड से विवाह रचाया, जिससे उनकी दो बेटियां हैं। एंडरसन सितंबर 2010 में ब्रिटेन (Britain) की सबसे ज्यादा बिकने वाली समलैंगिक पत्रिका एटीट्यूड (Attiude) के लिए नग्न होकर मॉडलिंग (Modeling) करने वाले पहले क्रिकेटर भी बने।
रिटारयमेंट को लेकर इनकार
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही एशेज टेस्ट सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद जेम्स एंडरसन के लेकर उनके संन्यास की अटकलें तेज हो गई थीं। जिसपर विराम देते हुए 41 वर्षीय तेज गेंदबाज ने कहा है कि वह अभी फिट हैं, अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं और उनकी पेस भी कम नहीं हुई है। ऐस में क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने का उनका कोई इरादा नहीं है।