ODI World Cup के लिए खुशखबरी, Jasprit Bumrah और Shreyas Iyer कर सकते हैं टी20 सीरीज से वापसी
Jasprit Bumrah Comeback: वनडे विश्व कप को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। नेशनल क्रिकेट अकादमी में रिहैब कर रहे हैं भारतीय टीम जल्द वापसी कर सकते हैं। बुमराह और श्रेयस अय्यर आयरलैंड के खिलाफ आगामी टी20 में वापसी कर सकते हैँ।;
Jasprit Bumrah Comeback: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए इस साल वनडे विश्व कप (ODI World Cup) को लेकर एक बड़ी खुशखबरी है। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian cricket team) के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और मध्य क्रम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को लेकर एक बड़ी अपडेट है। कहा जा रहा है कि आयरलैंड (Ireland) के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज में बुमराह और श्रेयस अय्यर टीम की में वापसी हो सकती है।
आयरलैंड के खिलाफ मैदान में उतरेंगे बुमराह
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आयरलैंड के खिलाफ यह दोनों खिलाड़ी में टीम में वापसी कर सकते हैं। बुमराह इन दिनों बेंगलुरु की नेशनल क्रिकेट एकेडमी (National Cricket Academy) में रिहैब (rehab) कर रहे हैं। बुमराह पिछले साल सितंबर से टीम से बाहर चल रहे हैं। जसप्रीत बुमराह पिछले कुछ दिनों से ने नेट्स (net) में गेंदबाजी (Bowling) करना शुरू किया और अब पूरी ताकत के साथ 8-10 ओवर गेंदबाजी कर रहे हैं। ऐसे में बीसीसीआई (BCCI) चाहता हैं कि विश्व कप में वापसी (Comeback) से पहले बुमराह कुछ अंतरराष्ट्रीय (International) स्तर के मैचों में हिस्सा लें। टीम इंडिया एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) से पहले आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी। भारत और आयरलैंड (India vs Ireland) के बीच 18 से 23 अगस्त तक 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। टी20 सीरीज में वापसी से पहले बुमराह एनसीए (NCA) में कुछ अभ्यास मैच (Practice Match) खेल सकते हैं।
श्रेयस अय्यर भी कर रहे वापसी की तैयारी
रिपोर्ट्स की मानें तो, श्रेयस अय्यर तेजी से रिकवरी कर रहे हैं। माना जा रहा है कि वह भी आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में वापसी कर सकते हैं। हालांकि, पिछले दिनों उन्होंने कहा था कि उन्हें नहीं पता कि वह कब वापसी करेंगे। बता दें कि श्रेयस अय्यर की अपनी पीठ के निचले हिस्से में चोट के कारण भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ वनडे सीरीज (ODI series), विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (World Test Championship) फाइनल और आईपीएल 2023 (IPL 2023) के पूरे सीजन (Season) बाहर रहे है।
18 अगस्त से शुरू होगी सीरीज
भारत बनाम आयरलैंड टी20 सीरीज 18 अगस्त (August) से शुरू होगी, सीरीज का दूसरा और तीसरा मैच क्रमश: 20 और 23 अगस्त को खेले जाएंगे। तीनों टी20 मैच डबलिन (Dublin) के बाहरी इलाके मालाहाइड (Malahide) में खेले जाएंगे।
ALSO READ: Misbah-ul-Haq की पाक टीम को नसीहत, कहा न करें राजनीति