Jofra Archer आइसोलेशन से आए बाहर, 2 लगातार कोरोना रिपोर्ट में आई नेगेटिव

Jofra Archer :जोफ्रा आर्चर की 2 लगातार कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है, और उनका आइसोलेशन पीरियड भी खत्म हो गया है। इससे पहले कल जोफ्रा आर्चर फेस मास्क लगाकर ग्राउंड पर पहुंचे थे, आर्चर 5 दिनों के बाद अपने कमरे से बाहर निकले थे।;

Update: 2020-07-21 10:01 GMT

इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट मैच में मेहमान वेस्ट इंडीज टीम को हराकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। इंग्लैंड को अब सीरीज जीतने के लिए 24 जुलाई से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट मैच को जीतना है। इंग्लैंड के लिए तीसरे टेस्ट मैच से पहले राहत की खबर आ रही है, इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर तीसरे टेस्ट मैच में सिलेक्शन के लिए उपलब्ध रहेंगे।

जोफ्रा आर्चर की 2 लगातार कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है, और उनका आइसोलेशन पीरियड भी खत्म हो गया है। इससे पहले कल जोफ्रा आर्चर फेस मास्क लगाकर ग्राउंड पर पहुंचे थे, आर्चर 5 दिनों के बाद अपने कमरे से बाहर निकले थे।

जैसा आप जानते हैं कि पहले टेस्ट मैच के बाद जोफ्रा आर्चर मेनचेस्टर आते समय अपने घर पहुंच गए थे, जो इंग्लैंड द्वारा कोरोनावायरस सेफ्टी के लिए बनाए गए नियम के विरुद्ध थे। इसके बाद बीसीबी ने जोफ्रा आर्चर पर करीब 12 लाख 72 हजार रुपयों का जुर्माना भी लगाया गया था, और उन्हें कड़ी वार्निंग भी दी थी। 

Also Read - लॉर्ड्स के मैदान पर 28 साल बाद जीता था भारत ने टेस्ट मैच, इशांत शर्मा ने इंग्लैंड को किया था तहस नहस

डोमिनिक बेस की जगह किए जा सकते हैं शामिल

जोफ्रा आर्चर को वेस्ट इंडीज के विरुद्ध तीसरे टेस्ट मैच में डोमिनिक बेस की जगह शामिल किया जा सकता है, हालांकि दूसरे टेस्ट मैच में डोमिनिक ने भी अच्छी गेंदबाजी की थी लेकिन फाइनल मुकाबले में टीम जोफ्रा आर्चर पर भरोसा जता सकती है। जोफ्रा आर्चर ने अपने करियर में 8 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिनमे उन्होंने 33 विकेट चटकाए हैं। इस सीरीज की बात करें तो जोफ्रा आर्चर ने पहले टेस्ट के अंतिम दिन अच्छी गेंदबाजी की थी, हालांकि टीम मैच हार गई थी। 

Tags:    

Similar News