Kapil Dev ने की 83 World Cup टीम की तारीफ, कहा- वो टीम काफी ...
1983 वर्ल्ड कप (1983 World Cup) विजेता भारतीय टीम के दिग्गज कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने अपनी चैंपियन टीम (Champion team) को लेकर बड़ा बयान दिया है। कपिल ने चैंपियन टीम की तारीफ करते हुए कहा, वह टीम बड़ी ही जबरदस्त थी जिसके बौदोलत में उस समय यह बड़ा कारनामा करने में सफल रहा।;
खेल। 1983 वर्ल्ड कप (1983 World Cup) विजेता भारतीय टीम के दिग्गज कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने अपनी चैंपियन टीम (Champion team) को लेकर बड़ा बयान दिया है। कपिल ने चैंपियन टीम की तारीफ करते हुए कहा, वह टीम बड़ी ही जबरदस्त थी जिसके बौदोलत में उस समय यह बड़ा कारनामा करने में सफल रहा।
वेस्टइंडीज को दी थी मात
बता दें कि, भारतीय टीम (Indian team) ने 1983 के वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज (West Indies) को फाइनल मुकाबले में हराकर पहली बार वर्ल्ड कप पर अपना कब्जा जमाया था। वेस्टइंडीज की मजबूत टीम के सामने यह लक्ष्य बिल्कुल भी बड़ा नहीं था और देखने से ऐसा लगा था कि वह भारत पर बड़ी आसानी से जीत दर्ज कर लेंगे। हालांकि बाद में भारतीय गेंदबाजों की ओर से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला और कैरेबियाई टीम को 52 ओवरों में महज 140 रनों पर ऑल आउट कर शानदार जीत दर्ज की थी। भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर मोहिंदर अमरनाथ को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द अवार्ड से नवाजा गया उन्होंने मुकाबले के दौरान टीम के लिए 26 रन बनाए और 3 अहम विकेट भी चटकाए थे।
हर शख्स का अपना अलग कैरेक्टर था-कपिल देव
कपिल देव ने 1983 वर्ल्ड कप की जीत पर सभी खिलाड़ियों की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि, टीम के हर खिलाड़ी का अपना एक अलग ही कैरेक्टर था। जब आप एक बड़ी उपलब्धि पाना चाहते हैं तब टीम के हर एक खिलाड़ी को अपना कैरेक्टर दिखाना होता है और अभी हर खिलाड़ी सफलता हासिल करता है। हम सभी खिलाड़ी क्रिकेट खेलते हैं और 1983 वर्ल्ड कप में खेले सभी खिलाड़ियों को उनके शानदार खेल प्रदर्शन के लिए सारा श्रेय देना होगा। क्योंकि वह सभी अपने समय में कप्तान और कोच की हर बात को माना करते थे। टीम के सभी खिलाड़ी काफी अच्छे कैरेक्टर थे। उस वक्त के खिलाड़ियों के कैरेक्टर को देखते हुए हर किसी पे एक फिल्म बनाई जा सकती है। कपिल का मानना है कि, वह भले ही टीम के कप्तान थे लेकिन टीम के खिलाड़ियों के बिना वह अधूरे थे।