लगातार फ्लॉप होने के बावजूद सूर्या के सपोर्ट में उतरे कपिल, सैमसन से तुलना करने पर लगाई फटकार
Suryakumar yadav vs Sanju Samson: सूर्या ने घरेलू परिस्थितियों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में एक भी रन नहीं बनाया है। इस सबके बावजूद कपिल देव ने सूर्या का बचाव किया है।;
Suryakumar Yadav ducks: भारतीय खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई 3 मैचों की वनडे सीरीज किसी बुरे सपने से कम नहीं रही। इस सीरीज के सभी मैचों में सूर्य पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद से उन्हें सोशल मीडिया पर काफी आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ रहा है। इस बीच विश्व विजेता कप्तान पूर्व भारतीय खिलाड़ी कपिल देव ने सूर्य का बचाव करते हुए उनकी तुलना संजू सैमसन से करने वालों को जमकर फटकार लगाई। आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा
कपिल देव ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा कि जिस क्रिकेटर ने इतना अच्छा खेला है, उसे हमेशा ज्यादा मौके मिलेंगे। सूर्या की तुलना संजू सैमसन से मत कीजिए, यह सही नहीं लगता। अगर संजू बुरे दौर से गुजरे तो आप किसी और की बात करेंगे। ऐसा नहीं होना चाहिए, अगर टीम मैनेजमेंट ने Suryakumar Yadav को टीम में लेने का फैसला किया है, तो उन्हें और मौके दिए जाने चाहिए। हां, लोग बात करेंगे, अपनी राय देंगे, लेकिन आखिरकार यह प्रबंधन का फैसला है।
पूर्व कप्तान ने कहा कि मैच खत्म होने के बाद बात करना बहुत आसान होता है। हो सकता है कि सूर्यकुमार को नंबर 7 पर भेजने के पीछे उन्हें Finisher के तौर पर मौका देना हो। वनडे में यह कोई नई बात नहीं है। ऐसा कई बार हो चुका है। हां, कई बार ऐसा हो सकता है कि किसी बल्लेबाज का आत्मविश्वास डगमगा जाए अगर उसे नीचे की ओर खींचा जाता है। लेकिन, यह खिलाड़ी पर निर्भर करता है कि वह अपने कप्तान को बताए कि मैं शीर्ष क्रम में खुद को संभाल सकता हूं। कोच और कप्तान ने सोच समझकर फैसला लिया होगा। मालूम हो कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे मैच में टीम मैनेजमेंट ने सूर्य को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के बजाय 7वें नंबर पर उतारा था।
बता दें कि सूर्यकुमार यादव अपने क्रिकेट करियर में वनडे फॉर्मेट के सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं। कंगारू टीम के खिलाफ मुंबई, विशाखापत्तनम और चेन्नई में खेले गए किसी भी मैच में वह खाता नहीं खोल सके। इसके बाद फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स संजू सैमसन को सूर्या से बेहतर मान रहे हैं। बीते दिन भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी वसीम जाफर ने भी वनडे में सूर्यकुमार यादव की जगह संजू को मौका देने की बात कही थी।