नायर कोरोना पॉजिटिव से हुए नेगेटिव, IPL 2020 में शामिल होने से पहले फिर होंगे टेस्ट

IPL 2020 : किंग्स 11 पंजाब के फील्डिंग कोच दिष्यन्त याग्निक भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, इसकी जानकारी दिष्यन्त ने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी। करुण नायर को भी किंग्स 11 पंजाब टीम में शामिल होने के लिए 3 कोरोना टेस्ट से गुजरना होगा;

Update: 2020-08-13 04:16 GMT

भारतीय क्रिकेटर करुण नायर कोरोनावायरस पॉजिटिव हुए थे, लेकिन अब उनकी लेटेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इंडियन प्रीमियर लीग में किंग्स 11 पंजाब के खिलाड़ी करुण नायर करीब 2 हफ्ते पहले कोरोना पॉजिटिव हुए थे। बेशक करुण नायर कोरोना नेगटिव आ चुके हैं, लेकिन अभी वह जरुरी 14 दिनों के क्वारंटाइन पीरियड में रहेंगे।

किंग्स 11 पंजाब समेत आईपीएल 2020 में खेलने वाली सभी टीमों के सदस्यों का कोरोना टेस्ट किया जाना है। करुण नायर को भी किंग्स 11 पंजाब टीम में शामिल होने के लिए 3 कोरोना टेस्ट से गुजरना होगा, जिसमे नेगेटिव आने के बाद ही वह आईपीएल 2020 के लिए यूएई रवाना हो सकेंगे।

किंग्स 11 पंजाब के कोच भी कोरोना संक्रमित

बुधवार को किंग्स 11 पंजाब के फील्डिंग कोच दिष्यन्त याग्निक भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, इसकी जानकारी दिष्यन्त ने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी। दिष्यन्त याग्निक 14 दिनों के सेल्फ आइसोलेशन में चले गए हैं, और अब जरुरी प्रोटोकॉल के बाद ही टीम में शामिल हो पाएंगे। सिर्फ इन्ही खिलाड़ियों के लिए नहीं बल्कि आईपीएल 2020 में खेलने वाले सभी खिलाड़ी और सदस्यों को 3 कोरोना टेस्ट से गुजरना होगा। इसके बाद यूएई पहुंचकर भी सभी सदस्यों के 2 और कोरोना टेस्ट किए जाएंगे।

Also Read - IPL 2020: जानिए CSK के विदेशी खिलाड़ी कब पहुंचेंगे यूएई

आईपीएल 2020 शेड्यूल

आईपीएल 2020 19 सितम्बर से यूएई में खेला जाना है, जो 10 नवंबर तक खेला जाएगा। इसके आयोजन के लिए सबसे पहले चेन्नई सुपर किंग्स टीम रवाना होगी, टीम 21 अगस्त को यूएई के लिए रवाना होगी। इससे पहले टीम 15 अगस्त से एमए चिदंबरम स्टेडियम में एक अभ्यास सत्र आयोजित करेगी। 

Tags:    

Similar News