पाकिस्तानी फैन ने कहा IPL खेलते हो लेकिन पाकिस्तान में नहीं, न्यूजीलैंड प्लेयर ने दिया ऐसे जवाब
Jimmy Neesham IPL : पाकिस्तान में भी इस तरह की टी20 लीग (पाकिस्तान सुपर लीग) का आयोजन होता है लेकिन इस लीग में आईपीएल के मुकाबले बड़े प्लेयर्स की संख्या कम होती है। इसी को लेकर जब एक पाकिस्तानी सपोर्टर ने न्यूजीलैंड प्लेयर जिमी नीशाम से सवाल पूछा;
दुनिया भर में खेली जाने वाली टी20 क्रिकेट लीग में आईपीएल का नाम सबसे ऊपर आता है। फैन फॉलोविंग के लिहाज से, बड़े प्लेयर्स के लिहाज से और हर प्रकार से आईपीएल क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग है। हालांकि अब इस तरह की लीग कई देशों में आयोजित की जाती है, उसमे बिग बैश लीग या कैरिबियन लीग भी शामिल है।
पाकिस्तान में भी इस तरह की टी20 लीग (पाकिस्तान सुपर लीग) का आयोजन होता है लेकिन इस लीग में आईपीएल के मुकाबले बड़े प्लेयर्स की संख्या कम होती है। इसी को लेकर जब एक पाकिस्तानी सपोर्टर ने न्यूजीलैंड प्लेयर जिमी नीशाम से सवाल पूछा तो, उन्होंने कुछ इस तरह इसका जवाब दिया।
जिमी नीशम ने बताया - क्यों नहीं खेलते पाकिस्तान सुपर लीग
एक यूजर ने जिमी नीशम से पूछा - आप आईपीएल खेलते हो, लेकिन पीएसएल (पाकिस्तान सुपर लीग) में नहीं खेलते? आईपीएल आपको ज्यादा पैसा देता है, ज्यादा पहचान दिलाता है।
Or because PSL is in the middle of our home summer? https://t.co/kab4La5vlX
— Jimmy Neesham (@JimmyNeesh) August 31, 2020
Also Read - Mumbai Indians के रूम की इनसाइड फोटो, वीडियो गेम बिग स्क्रीन और बहुत कुछ
इसी वजह से आप पीएसएल नहीं खेलते, शेम। इस पर न्यूजीलैंड प्लेयर जिमी नीशम ने जवाब देते हुए लिखा - या इसलिए पीएसएल हमारे घरेलु समर सत्र के बीच में आयोजित होता है। आपको बता दें कि जिमी नीशम आईपीएल 2020 में किंग्स 11 पंजाब टीम के सदस्य है।