IPL 2020 : दुबई में क्वारंटाइन प्रीती जिंटा ने बताया इससे लगता है सबसे ज्यादा डर

Preity Zinta : किंग्स 11 पंजाब की सह मालिक प्रीती जिंटा 17 तारीख तक अपना क्वारंटाइन पीरियड खत्म कर लेगी, और इसके बाद वह टीम के साथ बायो बबल माहौल में शिफ्ट कर लेगी।;

Update: 2020-09-14 12:42 GMT

आईपीएल 2020 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है, प्लेयर्स तैयारियां पूरी कर चुके हैं। आईपीएल 2020 की शुरुआत से पहले टीम के मालिक भी यूएई पहुंचना शुरू कर चुके हैं। कुछ दिनों पहले दुबई आई किंग्स 11 पंजाब की सह मालिक प्रीति जिंटा अभी क्वारंटाइन पीरियड पर है। क्वारंटाइन पीरियड पर प्रीती जिंटा ने लक्ष्य रखा है कि वह कमरे में ही रोजाना 12 हजार स्टेप्स चलेंगी, और वह ऐसा कर भी रही है।

प्रीती जिंटा किंग्स 11 पंजाब के साथ पहले मैच से ही रहेगी, जो टीम 20 सितम्बर को दिल्ली कैपिटल्स के विरुद्ध खेलेगी। प्रीती जिंटा 17 तारीख तक अपना क्वारंटाइन पीरियड खत्म कर लेगी, और इसके बाद वह टीम के साथ बायो बबल माहौल में शिफ्ट कर लेगी। प्रीती जिंटा को क्वारंटाइन में एक शब्द से बहुत डर लग रहा है, जो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम वीडियो पर बताया।

प्रीती जिंटा को पॉजिटिव शब्द से डर

प्रीती जिंटा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, और सूचित किया कि उनकी कोरोना जांच चल रही है जिसकी रिपोर्ट आना बाकी है। प्रीती जिंटा ने कहा कि 2020 भी कोई भी पॉजिटिव शब्द नहीं सुनना चाहता, और मै भी नेगेटिव शब्द का इंतजार कर रही हूं।

Also Read - ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट देखने आ सकेंगे लोग, 26 सितम्बर से शुरू होगी सीरीज

प्रीती जिंटा के अब तक 2 बारी कोरोना जांच हो चुकी है, वहीं तीसरी और अंतिम जांच क्वारंटाइन के अंतिम दिन की जाएगी। किंग्स 11 पंजाब का पहला मैच 20 सितम्बर को खेला जाएगा, जिसमे टीम दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी। 

Tags:    

Similar News