वरुण चक्रवर्ती ने बताया ऐसे मिला एमएस धोनी का विकेट, कहा मै उन्हें देखने जाता था स्टेडियम

Varun Chakravarthy To Ms Dhoni : वरुण चर्कवर्ती ने कहा एमएस धोनी के सामने गेंदबाजी करना मेरे लिए बड़ा लम्हा था। सपाट पिच होने के कारण मै अधिक कुछ नहीं कर सकता था, लेकिन मै गुड लेंथ पर गेंदबाजी करना चाहता था। और ऐसे ही मुझे एमएस धोनी का विकेट मिला;

Update: 2020-10-08 10:23 GMT

IPL 2020 में बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को 10 रनों से हराया, ये आईपीएल इतिहास में दूसरी बार था जब केकेआर टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके टीम को हराया हो। हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ये हार बहुत बड़ी थी, क्योंकि 15 ओवरों तक लगभग तय माना जा रहा था कि मैच एमएस धोनी की अगुवाई में सीएसके ही जीतेगी, लेकिन अंत में खराब बल्लेबाजी के चलते चेन्नई सुपर किंग्स को हार झेलनी पड़ी। शेन वॉटसन ने कल लगातार दूसरी बार हाफ सेंचुरी लगाई, लेकिन उनके विकेट के बाद से ही टीम पिछड़ती चली गई।

एमएस धोनी के साथ ली सेल्फी - वरुण चक्रवर्ती

एमएस धोनी 12 गेंदों में 11 रन बनाकर बोल्ड आउट हो गए, और उन्हें केकेआर के स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने चलता किया। वरुण चक्रवर्ती के लिए ये विकेट बहुत बड़ा था, क्योंकि जिन्हे वह अपना आइडल मानते थे। वरुण ने कहा वह स्टेडियम में एमएस धोनी को देखने जाते थे, वह एमएस धोनी की बल्लेबाजी के फैन थे।

कल जब मै एमएस धोनी के सामने गेंदबाजी कर रहा था, तो ये मेरे लिए बड़ा लम्हा था। सपाट पिच होने के कारण मै अधिक कुछ नहीं कर सकता था, लेकिन मै गुड लेंथ पर गेंदबाजी करना चाहता था। और ऐसे ही मुझे एमएस धोनी का विकेट मिला, जो मेरे लिए बहुत बड़ा लम्हा था। वरुण चक्रवर्ती ने बताया कि मैच के बाद उन्होंने एमएस धोनी के साथ सेल्फी भी ली।

केदार जाधव की हुई खूब आलोचना

सीएसके टीम के बल्लेबाज केदार जाधव की भी खूब आलोचना हुई, क्योंकि उन्होंने अंत में 12 गेंदों में सिर्फ 7 रन बनाए। और जब केदार जाधव बल्लेबाजी करने आए थे, तब टीम को 21 गेंदों में 38 रन की दरकार थी जो इस फॉर्मेट में आसान लक्ष्य था। केदार जाधव को चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी टीम में 2018 में शामिल किया था, उनकी प्राइस मनी 7.8 करोड़ रुपये थी। चेन्नई सुपर किंग्स ने केकेआर के हाथों मैच 10 रनों से गवां दिया।  

Tags:    

Similar News