KKR vs DC : दिल्ली कैपिटल्स ने जीता मुकाबला, 18 रनों से केकेआर को दी मात

KKR vs DC : केकेआर को आखिरी 2 ओवरों में 31 रन चाहिए थे, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज एनरिच नॉर्टजे ने इयोन मॉर्गन को कैच आउट करवाया और फिर ओवर को मात्र 5 रनों पर खत्म करके एक बार फिर मैच में पकड़ मजबूत की।;

Update: 2020-10-03 13:36 GMT

आईपीएल 2020 में शनिवार को खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स को मात दी, दिल्ली ने केकेआर को 18 रनों से हराया। 229 रनों का पीछा करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स निर्धारित 20 ओवरों में 210 रन बना सकी। 

अंत में रोमांचक हुआ मुकाबला

229 के विशाल स्कोर का पीछा करते हुए कोलकता नाइट राइडर्स टीम एक समय बहुत पिछड़ चुकी थी, लेकिन इयोन मॉर्गन और राहुल त्रिपाठी ने कमाल की आतिशी पारी खेलकर टीम की मैच में वापसी करवाई।

केकेआर को आखिरी 2 ओवरों में 31 रन चाहिए थे, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज एनरिच नॉर्टजे ने इयोन मॉर्गन को कैच आउट करवाया और फिर ओवर को मात्र 5 रनों पर खत्म करके एक बार फिर मैच में पकड़ मजबूत की। दिल्ली कैपिटल्स टीम इस जीत के साथ अंक तालिका में पहले पायदान पर पहुंच गई है। 

इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 228 रन बनाए। कप्तान श्रेयस अय्यर ने नॉट आउट 88 रनों की पारी खेलकर टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। 

Toss - KKR कप्तान दिनेश कार्तिक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया

कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग 11 - S Gill, S Narine, N Rana, D Karthik, R Tripathi, E Morgan, A Russell, P Cummins, S Mavi, K Nagarkoti, V Chakravarthy 

दिल्ली कैपिटल्स प्लेइंग 11 - P Shaw, S Dhawan, S Iyer, R Pant, S Hetmyer, M Stoinis, R Ashwin, K Rabada, A Nortje, A Mishra, H Patel 

Tags:    

Similar News