World Cup 2023 से पहले बाबा बागेश्वर के धाम पहुंचे भारतीय गेंदबाज कुलदीप यादव, सामने आया वीडियो
भारत को एशिया कप का खिताब जिताने में अहम रोल निभाने वाले चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव परिवार के साथ एक बार फिर बागेश्वर धाम पहुंचे। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला;
world cup 2023: भारत में आयोजित हो रहे वनडे विश्व कप 2023 को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। फैंस के साथ-साथ खिलाड़ी भी विश्व कप से पहले मन्दिरों में माथा टेकते हुए नजर आ रहे हैं। भारत के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव को भी मंदिर में देखा गया है। कुलदीप यादव अपने परिवार के साथ धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दरबार में पहुंचे। इस दौरान धीरेंद्र शास्त्री के साथ कुलदीप की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यह पहली बार नहीं था, इससे पहले भी कुलदीप गुरु धीरेंद्र कुमार शास्त्री से आशीर्वाद लेने वहां जा चुके हैं। कुलदीप यादव लंबे समय से धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के अनुयायी हैं।
एशिया कप से पहले की थी मुलाकात
कुलदीप यादव को लंबे समय बाद भारतीय टीम में एशिया कप में जगह मिली थी। एशिया कप के लिए श्रीलंका रवाना होने से पहले कुलदीप यादव धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से आशीर्वाद लेने पहुंचे थे। इसके बाद एशिया कप में शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। इस दौरान कुलदीप यादव ने शानदार प्रदर्शन किया और पांच मैचों में 11.44 के शानदार औसत और 3.61 के किफायती गेंदबाजी रेट के साथ नौ विकेट हासिल किए। कुलदीप यादव समय-समय पर धीरेंद्र कुमार शास्त्री से मिलते रहते हैं। जो आध्यात्मिक शिक्षाओं के प्रति उनकी गहरी आस्था और जुड़ाव को दर्शाता है।
बाबा बागेश्वर सरकार शेयर किया पोस्ट
इस मुलाकात को खुद बाबा बागेश्वर सरकार के फेसबुक पेज पर शेयर किया गया। इस पोस्ट में कुलदीप यादव और उनके परिवार को पंडित धीरेंद्र शास्त्री से आशीर्वाद लेते कुछ तस्वीरें पोस्ट की गई है। इसके कैप्शन में लिखा चाइनामैन के नाम से विश्व प्रसिद्ध भारतीय स्पिन जादूगर और पूज्य सरकार के अतिप्रिय शिष्य कुलदीप यादव जी पहुंचे बागेश्वर धाम सरकार के दर्शन हेतु। एशिया कप के बाद आगामी विश्व कप में अच्छे प्रदर्शन के लिए लिया आशीर्वाद।
Also Read: T20 World Cup 2024: न्यूयॉर्क में भारत से भिड़ेगा पाकिस्तान, अमेरिका करेगा 20 मैचों की मेजबानी