KXIP vs KKR : देखिए पंजाब और कोलकाता की प्लेइंग 11, ये हो सकती है ड्रीम 11 टीम
केकेआर अगर जीतता है तो वह अपनी दावेदारी मजबूत करेगा, वहीं किंग्स 11 पंजाब अगर जीतती है तो टीम अंक तालिका में केकेआर के बराबर पहुंच जाएगी। किंग्स 11 पंजाब में कप्तान लोकेश राहुल के साथ क्रिस गेल और निकोलस भी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं, वहीं उम्मीद करते हैं कि;
आईपीएल 2020 में सोमवार को अब तक का सबसे महत्वपूर्ण मुकाबला होगा। सोमवार को किंग्स 11 पंजाब का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से होने जा रहा है। आईपीएल 2020 के प्लेऑफ में जाने के लिए केकेआर और पंजाब दोनों टीमें एक ही पायदान पर खड़ी है, वहीं कल का मुकाबला जीतना पंजाब और कोलकाता दोनों टीमों के लिए बहुत जरुरी है।
केकेआर अगर जीतता है तो वह अपनी दावेदारी मजबूत करेगा, वहीं किंग्स 11 पंजाब अगर जीतती है तो टीम अंक तालिका में केकेआर के बराबर पहुंच जाएगी। किंग्स 11 पंजाब में कप्तान लोकेश राहुल के साथ क्रिस गेल और निकोलस भी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं, वहीं उम्मीद करते हैं कि मयंक अग्रवाल भी कल प्लेइंग 11 में शामिल होंगे। वह पिछले मुकाबले में चोटिल होने की वजह से नहीं खेल सके थे।
किंग्स 11 पंजाब प्लेइंग 11 (संभावित) : मयंक अग्रवाल, लोकेश राहुल (कप्तान), क्रिस गेल, निकोलस पूरन, ग्लेंन मैक्सवेल, दीपक हुड्डा, मुरुगन आश्विन, क्रिस जॉर्डन, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह
कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग 11 (संभावित) : शुभमण गिल, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, इयोन मॉर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, प्रसिद्ध कृष्णा, पैट कमिंस, वरुण चक्रवर्ती, लॉकी फर्ग्युसन, सुनील नारायण, कमलेश नागरकोटी
किंग्स 11 पंजाब बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स ड्रीम 11 टीम - लोकेश राहुल (कप्तान), निकोलस पूरन (उपकप्तान), नितीश राणा, क्रिस गेल, इयोन मॉर्गन, राहुल त्रिपाठी, मोहम्मद शमी, क्रिस जॉर्डन, लॉकी फर्ग्युसन, रवि बिश्नोईम, सुनील नारायण