KXIP vs KKR Head To Head : पंजाब की प्लेइंग 11 में होंगे बदलाव, इस टीम का पलड़ा रहेगा भारी
KXIP vs KKR : किंग्स XI पंजाब के हेड कोच अनिल कुंबले ने पिछले मैच में साफ किया था कि क्रिस गेल की तबियत ठीक नहीं थी, नहीं तो वह प्लेइंग 11 का जरूर हिस्सा होते। इससे कहा जा सकता है कि क्रिस गेल का केकेआर के विरुद्ध खेलना लगभग तय हैं।;
आईपीएल 2020 में शनिवार को डबल हेडर मुकाबले होंगे, पहला मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अबू धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। किंग्स इलेवन पंजाब के लिए मैच में जीतना बहुत जरुरी है, और इसलिए कप्तान लोकेश राहुल अब तक फ्लॉप रहे ग्लेंन मैक्सवेल को प्लेइंग 11 से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं।
किंग्स XI पंजाब के हेड कोच अनिल कुंबले ने पिछले मैच में साफ किया था कि क्रिस गेल की तबियत ठीक नहीं थी, नहीं तो वह प्लेइंग 11 का जरूर हिस्सा होते। इससे कहा जा सकता है कि क्रिस गेल का केकेआर के विरुद्ध खेलना लगभग तय हैं। वहीं पिछले मुकाबले में हारते हुए मैच को जीतने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स टीम उसी प्लेइंग 11 के साथ खेलती हुई नजर आ सकती है।
पिछले मुकाबलों के आंकड़े और आईपीएल 2020 में हुए अब तक के खेल के आधार पर कोलकाता नाइट राइडर्स का पलड़ा पंजाब के ऊपर भारी नजर आ रहा है। कोलकाता बनाम पंजाब आईपीएल में अब तक 25 मुकाबले हुए, इसमें कोलकाता ने 17 में जीत हासिल की है। वहीं आईपीएल 2020 की बात करें तो 6 मैचों में सिर्फ 1 जीत के साथ पंजाब अंक तालिका में सबसे नीचे है।
ड्रीम 11 प्लेइंग टीम प्रेडिक्शन - लोकेश राहुल (कप्तान), राहुल त्रिपाठी (उपकप्तान), क्रिस गेल, निकोलस पूरन, नितीश राणा, इयोन मॉर्गन, मोहम्मद शमी, मुजीब उर रहमान, आंद्रे रुसेल, शिवम् मावी, पेट कमिंस
किंग्स 11 पंजाब प्लेइंग 11 (संभावित) - लोकेश राहुल, क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन, एच बरार, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, मुजीब उर रहमान, प्रभसिमरण, अर्शदीप, शेल्डन कॉट्रेल
कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग 11 (संभावित) - राहुल त्रिपाठी, शुभमण गिल, सुनील नारायण, नितीश राणा, दिनेश कार्तिक, इयोन मॉर्गन, आंद्रे रुसेल, पैट कमिंस, शिवम मावी, नागरकोटी, वी चक्रवर्ती