श्रीलंका में क्रिकेट प्रीमियर लीग को मिली हरी झंडी, जानिए कब शुरू होगी टी20 लीग

Lanka Premier League 2020 : श्रीलंका अब अपनी खुद की टी20 क्रिकेट लीग शुरू करने जा रहा है, जिसको लेकर सोमवार को आधिकारिक पुष्टि भी हो चुकी है। लंका प्रीमियर लीग 2020 का उद्घाटन क्रिकेट मैच 28 अगस्त को खेला जाएगा;

Update: 2020-07-28 04:07 GMT

कोरोनावायरस के कारण बंद पड़े क्रिकेट को अब कुछ नियमों के साथ फिर बहाल किया जा रहा है, इसी कड़ी में अंतर्राष्ट्रीय मैचों के साथ टी20 को भी शुरू किया जा रहा है। इसी कड़ी में भारत में खेली जाने वाली सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल 2020 को लेकर भी आधिकारिक पुष्टि हो गई है, कि इसका आयोजन 19 सितंबर से यूएई में होगा। इससे पहले उम्मीद थी जताई जा रही थी कि इसका आयोजन श्रीलंका में भी हो सकता है। खैर श्रीलंका अब अपनी खुद की टी20 क्रिकेट लीग शुरू करने जा रहा है, जिसको लेकर सोमवार को आधिकारिक पुष्टि भी हो चुकी है।

श्रीलंका में पहली बार खेली जा रही लंका प्रीमियर लीग 2020 को लेकर आधिकारिक इजाजत मिल गई है। लंका प्रीमियर लीग 2020 का उद्घाटन क्रिकेट मैच 28 अगस्त को खेला जाएगा, वहीं लंका प्रीमियर लीग का फाइनल मैच 20 सितंबर को खेला जाएगा। 

लंका प्रीमियर लीग का शेड्यूल

लंका प्रीमियर लीग में कुल 23 मैच खेले जाएंगे, जिनका आयोजन श्रीलंका में 4 स्टेडियम पर होगा। लंका प्रीमियर लीग में 5 टीमें टाइटल के लिए भिड़ेंगी। पांच टीमें कोलोंबो, केन्डी, गाले, ड़मबोला और जाफना इस लीग में हिस्सा लेगी। श्रीलंका में पहली बार खेली जाने वाली इस टी20 क्रिकेट में 70 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर हिस्सा लेंगे।  

Tags:    

Similar News