LLC 2022: इंडिया महाराजास-वर्ल्ड जॉयन्ट्स के बीच टक्कर आज, जानें पिच से लेकर मौसम का मिजाज

लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC 2022) में आज इंडिया महाराजास-वर्ल्ड जॉयन्ट्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। ये मैच अल अमीरात क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।;

Update: 2022-01-27 05:55 GMT

खेल। लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) में आज इंडिया महाराजास-वर्ल्ड जॉयन्ट्स (India Maharajas vs World Giants) के बीच मुकाबला खेला जाएगा। ये मैच अल अमीरात क्रिकेट ग्राउंड (Al Emirates Cricket Ground) में  खेला जाएगा। टूर्नामेंट के लीग स्टेज यह अंतिम मुकाबला है। इंडिया महराजास के लिए ये मैच करो या मरो वाला है। वहीं,वर्ल्ड जॉयन्ट्स इस उम्मीद में होगी कि वह ज्यादा अंतर से इस मुकाबले को ना हारे। वह अगर आज का मैच जीत जाती है तो 29 जनवरी को उसकी टक्कर एशिया लॉयन्स से होगी।

टूर्नामेंट में की थी शानदार शुरुआत

इंडिया महाराजास (India Maharajas) ने इस टूर्नामेंट का पहला ही मुकाबला जीतकर शानदार शुरुआत की। लेकिन उसके बाद टीम को लगातार 2 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। मोहम्मद कैफ की अगुवाई वाली इस टीम को आज अपना शानदार खेल दिखाना होगा। इंडिया महाराजास को पिछले मुकाबले में एशिया लॉयन्स ने हराया था।  

पिच और मौसम मिजाज

अल अमीरात क्रिकेट ग्राउंड की पिच पर बल्लेबाजों को ज्यादा मदद मिलती है। इस मैदान पर बॉल आसानी से बल्ले पर आती है। गेंदबाजों को विकेट लेने के लिए यहां पर कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। वहीं, मस्कट का आज तापमान 19 से 26 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। दिन भर उमस बनी रहने की भी उम्मीद है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

इंडिया महाराजास: नमन ओझा, वसीम जाफर, एस बद्रीनाथ, युसूफ पठान,  मोहम्मद कैफ, स्टुअर्ट बिन्नी, मनप्रीत गोनी, अमित भंडारी,  निखिल चोपड़ा, अविष्कार साल्वी और मुनाफ पटेल।

वर्ल्ड जॉयन्ट्स : केविन पीटरसन, हर्शेल गिब्स, केविन ओ ब्रायन, ब्रेड हैडिन, एल्बी मोर्केल, कोरी एंडरसन, डैरेन सैमी, ब्रेट ली, मॉर्ने मॉर्केल, रेयान साइडबॉटम और मोंटी पनेसर। 

Tags:    

Similar News