Lok Sabha Election Result 2019: पीएम नरेंद्र मोदी की ऐतिहासिक जीत पर भारतीय क्रिकेटरों ने दी बधाई, जानिए किसने क्या कहा..
Lok Sabha Election Result 2019: लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उनके सहयोगियों ने ऐतिहासिक जीत हासिल की। इस ऐतिहासिक जीत पर नरेंद्र मोदी को दुनिया भर के नेताओं से बधाईयां मिल रही है। इस जोरदार जीत पर मोदी को शुभकामना देने के लिए क्रिकेट जगत भी उमड़ पड़ा। भारतीय क्रिकेटर्स ने अपने अपने अंदाज में पीएम मोदी को इस प्रचंड जीत पर बधाई दी है।;
Lok Sabha Election Results 2019
लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उनके सहयोगियों ने ऐतिहासिक जीत हासिल की। इस विशाल जनमत के बाद नरेंद्र मोदी लगातार दूसरी बार देश के प्रधान मंत्री के रूप में शपथ लेने के लिए तैयार हैं। इस ऐतिहासिक जीत पर 68 वर्षीय नरेंद्र मोदी को दुनिया भर के नेताओं से बधाईयां मिल रही है। पाकिस्तान के प्रधान मंत्री इमरान खान ने भी पीएम मोदी को बधाई दी है। इस जोरदार जीत पर मोदी को शुभकामना देने के लिए क्रिकेट जगत भी उमड़ पड़ा। भारतीय क्रिकेटर्स ने अपने अपने अंदाज में पीएम मोदी को इस प्रचंड जीत पर बधाई दी है।
भारतीय क्रिकेटरों ने पीएम नरेंद्र मोदी को दी बधाई
क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने पीएम नरेंद्र मोदी को ऐतिहासिक जीत पर बधाई देते हुए ट्वीट में लिखा कि मैं दिल से नरेंद्र मोदी जी और बीजेपी को लोकसभा चुनाव 2019 जीतने के लिए बधाई देता हूं। मजबूत नए भारत के निर्माण में पूरा देश आपके साथ हैं।
वहीं टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट करते हुए लिखा कि भारत जीत गया, विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र ने अपना जनादेश दे दिया। इस बड़ी जीत के लिए पीएम मोदी को हार्दिक बधाई। आपकी दूसरी पारी और बेहतर हो, भारत लगातार प्रगति करे और नई ऊचाईयों को छूए, जय हिंद।
भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुए ट्विटर पर लिखा कि एक और पारी का शानदार आगाज। इस जीत के लिए आपको बधाई नरेंद्र मोदी। पूर्व पाकिस्तानी और मौजूदा पाक प्रधानमंत्री इमरान खान ने ट्विट कर कहा है कि भाजपा गठबंधन की जीत पर मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देता हूं। साउथ एशिया में शांति, विकास और समृद्धि के लिए पीएम मोदी के साथ मिलकर काम करना चाहूंगा।
नरेंद्र मोदी ने बनाया रिकॉर्ड
बता दें कि बीजेपी को इस बार किसी अन्य राजनीतिक दलों के समर्थन की आवश्यकता नहीं होगी और वे अकेले दम पर सरकार बना सकते हैं, क्योंकि उन्होंने स्पष्ट और बड़े पैमाने पर बहुमत हासिल किया है। लोकसभा की 543 सीटों में से 272 पर किसी पार्टी या गठबंधन को सरकार बनाने के लिए जीत हासिल करनी होती है लेकिन अकेले बीजेपी ने करीब 300 से ज्यादा सीटों पर कब्जा कर लिया। इस प्रकार नरेंद्र मोदी लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए पद संभालने वाले पहले गैर-कांग्रेसी प्रधान मंत्री बन जाएंगे। जवाहरलाल नेहरू और उनकी बेटी इंदिरा गांधी केवल अन्य प्रधान मंत्री थे जिन्होंने पहले यह उपलब्धि हासिल की थी।
आगे पढ़िए भारतीय क्रिकेटरों ने लोकसभा की जीत पर पीएम नरेंद्र मोदी को कैसे दी बधाई
My heartiest congratulations to @narendramodi Ji & @BJP4India for winning the #LokSabhaElections2019.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) May 23, 2019
The nation is with you in building a brighter and stronger New India 🇮🇳.
India has won. The world's largest democracy has given it's mandate. Many congratulations to Shri @narendramodi ji on being the leader of this great victory. May the second innings be even better and India continue to progress and reach greater heights. Jai Hind #VijayiBharat pic.twitter.com/uQerPssTkH
— Virender Sehwag (@virendersehwag) May 23, 2019
I congratulate Prime Minister Modi on the electoral victory of BJP and allies. Look forward to working with him for peace, progress and prosperity in South Asia
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) May 23, 2019
Congratulations my brother for your win @GautamGambhir 👍🤛 💪 more power to you @BJP4India
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) May 23, 2019
Herartly many many congratulations to @narendramodi ji a clean victory.... From
— My Heart Beat Raina (@mygodraina) May 23, 2019
.............. My God @ImRaina fan's
It's my own creation..@ImRaina @_PriyankaCRaina @narendramodi#ApnaModiAayega pic.twitter.com/YN6PrIXzxs
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App