KL Rahul Birthday: लोकेश राहुल से परेशान है ये दो क्रिकेटर! जानिए वजह

KL Rahul Birthday: लोकेश राहुल के प्रदर्शन से कप्तान विराट कोहली (Captain Virat Kohli) समेत पूरी टीम खुश रहती है, क्योंकि उन्होंने कई बार अपने प्रदर्शन से भारतीय टीम को जीत दिलाई है। लेकिन के एल राहुल अब बल्लेबाजी से इतर एक नए रूप में नजर आ रहे हैं, जिसकी वजह से टीम के दो खिलाड़ियों के लिए मुसीबत खड़ी हो गई है!;

Update: 2020-04-18 07:11 GMT

Lokesh Rahul Birthday: भारतीय क्रिकेटर लोकेश राहुल आज अपना 28वां जन्मदिन मना रहे हैं। लोकेश राहुल का जन्म 18 अप्रैल 1992 को कर्नाटक के बैंगलोर में हुआ था। के एल राहुल का पूरा नाम कन्नौर लोकेश राहुल है। लोकेश राहुल भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के उन चुनिंदा बल्लेबाजों में गिने जाते हैं, जो किसी भी फॉर्मेट में किसी भी क्रम में बल्लेबाजी करते हुए रन बना सकते हैं।

लोकेश राहुल पिछले कई सालों से लगातार बढ़िया क्रिकेट खेल रहे हैं, इसी वजह से आज उनकी जगह टीम में सुनिश्चित रहती है। लोकेश राहुल के प्रदर्शन से कप्तान विराट कोहली (Captain Virat Kohli) समेत पूरी टीम खुश रहती है, क्योंकि उन्होंने कई बार अपने प्रदर्शन से भारतीय टीम को जीत दिलाई है। लेकिन के एल राहुल अब बल्लेबाजी से इतर एक नए रूप में नजर आ रहे हैं, जिसकी वजह से टीम के दो खिलाड़ियों के लिए मुसीबत खड़ी हो गई है! 

विकेट कीपिंग में भी कमाल लोकेश राहुल (Lokesh Rahul In Wicket Keeping)

लोकेश राहुल को अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के चोटिल होने के बाद विकेट कीपिंग का मौका क्या मिला, उन्होंने इस रूप में भी सभी लोगों को प्रभवित कर दिया। के एल राहुल बेशक ऋषभ पंत के चोटिल होने पर विकेट कीपिंग करते नजर आए, लेकिन इसी वर्ष न्यूजीलैंड दौरे ऋषभ पंत के मौजूद रहते हुए भी टीम में के एल राहुल को ही बतौर विकेट कीपिंग उतारा गया। लोकेश राहुल के इस रूप ने टीम के दो विकेट कीपर ऋषभ पंत और संजू सैमसन को जरूर चिंता में डाला होगा। 

क्योंकि पहले इन्ही दोनों खिलाड़ियों में इस पोजीशन के लिए संभावना रहती थी। कप्तान विराट कोहली भी लोकेश राहुल की विकेट कीपिंग को लेकर तारीफ कर चुके हैं। हालांकि ऋषभ पंत और संजू सेमसन अभी भी इस पोजीशन के लिए दौड़ में हैं, लेकिन उन्हें आने वाले मौकों को भुनाना होगा नहीं तो तो ऐसा न हो कि कहीं लोकेश राहुल इस पोजीशन (विकेट कीपिंग) पर पक्के तौर पर जगह बना लें।

Tags:    

Similar News