LSG vs PBKS: पंजाब के किंग्स का आज नवाबों से होगा सामना, जानें मोबाइल में कैसे फ्री देखें लाइव मैच

LSG vs PBKS IPL 2023: लखनऊ सुपरजाइंट्स आज रात लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में पंजाब किंग्स से भिड़ेगी। एलएसजी को अब तक आईपीएल 2023 में अपने घर जीत हासिल हुई हैं, ऐसे में पंजाब को लखनऊ का सामना उसके घर में करना किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं होगा।;

Update: 2023-04-15 10:18 GMT

LSG vs PBKS IPL 2023: आईपीएल 2023 में आज सुपर सैटरडे है। दिन का पहला मैच जहां आरबीसी और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है, वहीं दूसरे मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना इकाना स्टेडियम में पंजाब किंग्स से होगा। लखनऊ जीत के रथ पर सवार है। टीम ने अपने 4 में से 3 मैच जीते हैं। वहीं, पीबीकेएस ने 4 में से 2 मैच जीते और पिछले दो मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में लखनऊ का सामना उसके घर में करना उसके लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं होगा। ऐसे में लखनऊ और पंजाब के बीच मैच में रोमांचक जंग देखने को मिल सकती है। दर्शक इस मैच को मोबाइल पर लाइव कैसे देख सकते हैं, चलिये बताते हैं... 

LSG vs PBKS मैच कब, कैसे और कहां मोबाइल पर मुफ्त में देखें

लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच यह मैच भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में 15 अप्रैल को शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। टॉस मैच से आधा घंटा पहले यानी 7 बजे होगा। लखनऊ और पंजाब के बीच खेले गए इस मैच का सीधा प्रसारण दर्शक स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनलों पर टीवी पर देख सकते हैं। इसे कई भाषाओं में प्रसारित किया जाएगा। इसके अलावा, फैंस इस मैच को Jiocinema ऐप या Jiocinema की वेबसाइट पर भी देख सकते हैं। आपको बता दें कि यहां फैन्स अपने मोबाइल फोन पर फ्री में मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।


LSG vs PBKS दोनों टीमों का अबतक का प्रदर्शन

पिछले साल की तरह इस साल भी लखनऊ की टीम आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर रही है। इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में लखनऊ ने जीत के साथ आगाज किया है। पहले मैच में उसने दिल्ली कैपिटल्स को 50 रन से हराया था। उसके बाद उसे सीएसके के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा, लेकिन केएल राहुल की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ जीत दर्ज कर जबरदस्त वापसी की। दूसरी ओर पंजाब की टीम ने भी अपने शुरुआती दोनों मैच जीते। हालांकि बाद में टीम लय बरकरार नहीं रख सकी, जिससे उसे आखिरी 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा।

LSG vs PBKS दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग 11: केएल राहुल कप्तान, क्विंटन डिकॉक wk, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, आयुष बडोनी, रवि बिश्नोई, मार्क वुड, आवेश खान, अमित मिश्रा।

पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग 11: कप्तान शिखर धवन, प्रभसिमरन सिंह, मैथ्यू शॉर्ट, जीतेश शर्मा विकेटकीपर, शाहरुख खान, सैम करन, हरप्रीत बरार, सिकंदर रजा, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।

Tags:    

Similar News