MS Dhoni बोले मुझे भी लगता है डर, 10 गेंदों तक मैं डरा होता हूं
MS Dhoni: महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि ऐसा नहीं है कि उन्हें डर नहीं लगता, असल में मुझे बल्लेबाजी करते हुए शुरूआती 2 ओवर तक तो डर लगता है। मुझे भी मानसिक दबाव महसूस होता है। ऐसा मेरे साथ नहीं बल्कि सभी के साथ होता है।;
महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) को जो बात सभी कप्तान से जुदा बनाती है, वो है उनका धैर्य (Cricketers Patience)। महेंद्र सिंह धोनी ऐसे कप्तान है जो विपरीत परिस्थितियों में भी अपना आपा नहीं खोते और अधिक जोशीले अंदाज में नहीं दिखते, लेकिन उसी धैर्य में वो रणनीति (MS Dhoni Cricket Strategy) बनाते हैं और टीम को जीत दिलवाते हैं। महेंद्र सिंह धोनी की इसी खासियत को लेकर उनको कप्तान कूल (Captain Cool) कहा जाता है।
लेकिन महेंद्र सिंह को ये बात स्वीकारने में बिलकुल भी गुरेज नहीं कि वो भी दबाव महसूस (MS Dhoni Feel Pressure) करते हैं, और उनको भी बल्लेबाजी करते समय डर लगता है। एस बद्रीनाथ और श्रवण कुमार की संस्था एमफोर द्वारा मानसिक मुद्दों पर चर्चा के दौरान महेंद्र सिंह धोनी ने ये बाते कहीं, जिसको एमफोर द्वारा प्रेस रिलीज में सामने रखा गया।
महेंद्र सिंह बोले- मुझे भी लगता है डर
महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि ऐसा नहीं है कि उन्हें डर नहीं लगता, असल में मुझे बल्लेबाजी करते हुए शुरूआती 2 ओवर तक तो डर लगता है। मुझे भी मानसिक दबाव (Mentally Pressure) महसूस होता है। ऐसा मेरे साथ नहीं बल्कि सभी के साथ होता है। धोनी ने कहा कि ये इतनी बड़ी समस्या नहीं है जितना समझा जाता है, और कई बार खिलाड़ी अपने कोच से ये कह नहीं पाते हैं।
विराट कोहली ने भी रखी अपनी बात
इस रिलीज में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के हवाले से कहा गया कि सिर्फ खेल में ही नहीं बल्कि जिंदगी के हर मोड़ पर मानसिक स्पष्टता बहुत जरुरी है। आपको बता दें कि एमफोर द्वारा ये चर्चा कोविड 19 के कारण लगे लॉकडाउन के पहले की है।