जोफ्रा आर्चर के साथ हुआ था विवाद, अब 2 साल के लिए किया गया बैन
न्यूजीलैंड में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर पर ऑकलैंड के व्यक्ति ने नस्लीय टिप्पणी कर दी थी। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने दोषी व्यक्ति पर सख्त कार्यवाही करते हुए जोफ्रा आर्चर से एक बार फिर माफी मांगी है।;
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर पिछले साल न्यूजीलैंड में नस्लीय भेदभाव का शिकार हुए थे। न्यूजीलैंड दौरे पर गई इंग्लैंड टीम को माऊंट मोंगनोई में खेले गए पहले टेस्ट मैच में हार मिली थी। यह मैच किसी जीत या हार के लिए नहीं बल्कि जोफ्रा आर्चर के साथ हुई नस्लीय टिप्पणी के लिए जाना जाएगा। दरअसल मैच के आखिरी दिन इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर बल्लेबाजी कर रहे थे, मैच पूरी तरह इंग्लैंड के हाथों से निकल गया था।
जोफ्रा आर्चर 30 रन बनाकर आउट हुए और पवेलियन की ओर जा रहे थे, तभी दर्शकों में बैठे एक शख्स ने जोफ्रा पर नस्लीय टिप्पणी कर दी। आर्चर ने इस बाबत ट्वीट कर जानकारी दी तो न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन समेत न्यूजीलैंड बोर्ड को आर्चर से माफी मांगनी पड़ी थी।
2 साल के लिए बैन
जोफ्रा आर्चर पर नस्लीय टिप्पणी करने वाले 28 वर्षीय शख्स की शिनाख्त करके उससे माफी मंगवाई गई थी। अब न्यूजीलैंड ने फैसला लिया है कि उस शख्स को न्यूजीलैंड में होने वाले अंतराष्ट्रीय और घरेलु मैचों के लिए 2 साल का बैन कर दिया है।वो
शख्स 2022 तक न्यूजीलैंड में होने वाले किसी भी मैच को लाइव नहीं देख सकेगा। बोर्ड ने कहा कि हम एक बार फिर इंग्लैंड क्रिकेट टीम और जोफ्रा आर्चर से उस घटना के लिए माफी मांगते हैं।