Mayanti Langer: होस्टिंग के साथ ग्लैमर का तड़का लगाती है स्टुअर्ट बिन्नी की पत्नी, खुद रह चुकी है फुटबॉल खिलाड़ी
Mayanti Langer: मयंती लैंगर क्रिकेटर स्टुअर्ट बिन्नी की पत्नी हैं। लेकिन क्रिकेट में उनको लोग क्रिकेटर की पत्नी नहीं बल्कि बतौर होस्ट जानते हैं। मयंती लैंगर ने फीफा वर्ल्डकप, कॉमन वेल्थ से लेकर बड़े-बड़े गेम इवेंट होस्ट किए हैं।;
Mayanti Langer : मयंती लैंगर क्रिकेट खेलती नहीं है लेकिन क्रिकेट से उनका नाता गहरा है। भारत ही नहीं दुनिया भर में क्रिकेट प्रशंसक मयंती लैंगर को जानते हैं। क्योंकि वो इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) और अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में होस्ट करती हैं। मयंती लैंगर की पहचान एक यह भी है कि वो क्रिकेटर स्टुअर्ट बिन्नी की पत्नी है। स्टुअर्ट बिन्नी पूर्व भारतीय क्रिकेटर रोजर बिन्नी के बेटे हैं। मयंती लैंगर सिर्फ आईपीएल या क्रिकेट में ही होस्ट नहीं करती बल्कि मयंती फीफा वर्ल्डकप से लेकर कॉमन वेल्थ गेम्स तक होस्ट कर चुकी है।
मयंती लैंगर आईपीएल होस्ट
मयंती लैंगर खेलों में बतौर होस्ट काम करती है लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि मयंती हमेशा फॉर्मल ड्रेस में रहती है। मयंती लैंगर एक स्टाइलिश होस्ट है जिनकी खूबसूरती के लाखों दीवाने हैं। मयंती लैंगर सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती है और लगातार फोटो शेयर करती रहती हैं। मयंती लैंगर के इंस्टाग्राम अकाउंट पर करीब 8 लाख फॉलोवर हैं।
मयंती लैंगर होस्ट/एंकर (Mayanti Langer Host/Anchor)
मयंती लैंगर की फुटबॉल में रूचि तब बनी जब मयंती लैंगर अमेरिका में रहा करती थी। मयंती लैंगर अपने कॉलेज फुटबॉल टीम में खेला करती थी इस दौरान उन्होंने फीफा बीच फुटबॉल में एंकरिंग भी की थी। मयंती लैंगर के काम से खुश होकर उन्हें अन्य ऑफर आने शुरू हुए जिसमे जी नेटवर्क। जी नेटवर्क के लिए मयंती लैंगर ने कई सारे स्पोर्ट्स गेम्स होस्ट किए।
इसके बाद मयंती लैंगर ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और धीरे धीरे फुटबॉल के आलावा अन्य खेलों में भी होस्टिंग करने लगी जिसमे सबसे प्रमुख रहा क्रिकेट। मयंती लैंगर द्वारा होस्ट किए गए बड़े टूर्नामेंट में फीफा 2010 वर्ल्डकप, आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप शामिल है।
स्टुअर्ट बिन्नी के लिए हो जाती हैं ट्रोल
मयंती लैंगर खुद एक कामयाब होस्ट हैं लेकिन अक्सर वो ट्रॉलरों के निशाने पर आ जाती है। दरअसल उनके पति स्टुअर्ट बिन्नी एक क्रिकेटर के बेटे हैं और खुद एक क्रिकेटर हैं लेकिन स्टुअर्ट बिन्नी भारतीय क्रिकेट टीम में अपनी जगह पक्की करने में असफल रहे हैं। स्टुअर्ट बिन्नी को लेकर ट्रोलर्स मयंती लैंगर को भी ट्रोल कर देते हैं।
ट्रोलर्स मयंती लैंगर की फोटो में कमेंट कर पूछ रहे हैं कि आपके पति (स्टुअर्ट बिन्नी) इन दिनों कहां है। हालांकि स्टुअर्ट बिन्नी और मयंती लैंगर की शादी के आठ साल बाद तक भी कभी कोई खबर नहीं आई कि दोनों के बीच कुछ विवाद रहा हो।