IPL 2020 पर अगले 10 दिनों में होगी मीटिंग, इन बिंदुओं पर होगी चर्चा

IPL 2020 Meeting : बृजेश पटेल ने कहा कि आईपीएल 2020 का आयोजन भारत में हो या यूएई में, दोनों ही स्थिति में बोर्ड को सरकार से मंजूरी लेना होगा। इससे पहले भी यूएई में आईपीएल का आयोजन हो चुका है, हालांकि उस समय आम चुनावों के कारण आईपीएल को विदेश में होस्ट करवाना पड़ा था।;

Update: 2020-07-21 11:20 GMT

आईसीसी ने आधिकारिक घोषणा करते हुआ इस वर्ष ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप (t20 cricket world cup 2020) को स्थगित कर दिया है। आईसीसी की घोषणा के साथ ही भारत में क्रिकेट फैंस खुश है, क्योंकि इससे बीसीसीआई के सामने आईपीएल 2020 (indian premier league 2020) के विंडो का रास्ता साफ हो गया है। बीसीसीआई अब सितम्बर और नवम्बर के बीच आईपीएल 2020 (ipl 2020 dates) के आयोजन पर विचार कर रहा है, और इसके लिए जल्द ही मीटिंग आयोजित होनी है।

खबर के अनुसार अगले 10 दिनों के अंदर आईपीएल को लेकर मीटिंग होनी (ipl 2020 meeting) है, जिसमें इस बड़े क्रिकेट आयोजन को लेकर चर्चा की जाएगी। आईपीएल चेयरमैन बृजेश (ipl chairman brijesh patel) पटेल ने कहा कि आईपीएल 2020 के आयोजन के स्थल के लिए भारत के अलावा यूएई का नाम हमारे सामने है।

Also Read - बेन स्टोक्स बने नंबर 1 ICC Test All Rounder, जेसन होल्डर को पछाड़कर बनाई जगह

आईपीएल 2020 के शेड्यूल पर होगी चर्चा

आईपीएल 2020 को लेकर होने वाली मीटिंग में इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के शेड्यूल, डेट्स को लेकर फैसला किया जाएगा, बीसीसीआई आईपीएल को लेकर कोरोना की स्थिति की निगरानी करेगा। बृजेश पटेल ने कहा कि आईपीएल 2020 का आयोजन भारत में हो या यूएई में, दोनों ही स्थिति में बोर्ड को सरकार से मंजूरी लेना होगा। इससे पहले भी यूएई में आईपीएल का आयोजन हो चुका है, हालांकि उस समय आम चुनावों के कारण आईपीएल को विदेश में होस्ट करवाना पड़ा था। 


Tags:    

Similar News