MI vs KXIP : 48 रनों से जीता मुंबई इंडियंस, रोहित शर्मा ने खेली कप्तानी पारी

MI vs KXIP : मुंबई इंडियंस बनाम किंग्स 11 पंजाब के बीच मुकाबला अबू धाबी में खेला जा रहा है। अब तक यहां हुए 4 मुकाबलों में 2 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम, जबकि 2 बार पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती है।;

Update: 2020-10-01 13:04 GMT

आईपीएल 2020 में आज खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस ने किंग्स 11 पंजाब को 48 रनों से मात दी। मुंबई की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 70 रनों की पारी खेली। 192 रनों के लक्ष्य का पीछा करती हुई किंग्स 11 पंजाब टीम निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 143 रन बना सकी। पंजाब की ओर से सबसे ज्यादा रन निकोलस पूरन ने बनाए।

रोहित शर्मा की महत्वपूर्ण पारी

इससे पहले किंग्स 11 पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने सधी हुई शुरुआत की, रोहित शर्मा ने पहले संभलकर बल्लेबाजी की और अंत में बड़े शॉट्स लगाए। वहीं मुंबई इंडियंस की ओर से अंत में हार्दिक पांड्या और किरोन पोलार्ड ने बड़े शॉट्स लगाकर टीम के स्कोर को 191 तक पहुंचाया। किरोन पोलार्ड ने नाबाद 20 गेंदों में 47 रन बनाए वहीं हार्दिक पांड्या ने नाबाद 11 गेंदों में 30 रन बनाए। 

किंग्स 11 पंजाब प्लेइंग 11 - लोकेश राहुल, मयंक अग्रवाल, करुण नायर, निकोलस पूरन, सरफराज खान, ग्लेंन मैक्सवेल, कृष्णपा गौतम, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, जेम्स नीशम, शेल्डन कॉट्रेल

मुंबई इंडियंस प्लेइंग 11 - रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, किरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, जेम्स पेटिंसन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह

Tags:    

Similar News