ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स के दिमाग में आईपीएल का पैसा, बना हार की वजह - क्लार्क
आईपीएल 2020 की बोली (IPL Auctions) में भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों पर टीम मालिकों (IPL Team Owners) ने मोटा पैसा लगाया था। आईपीएल 2020 ऑक्शन में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी भी ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins In Ipl 2020) थे, उन्हें कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR In Ipl) ने साढ़े पंद्रह करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया था।;
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क (Michael Clarke) ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों (Australia Cricket Team) को लेकर बहुत बड़ी बात कह दी है। माइकल क्लार्क ने खिलाड़ियों को निशाने पर लेते हुए कहा कि 2018-19 में खेली गई भारत ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट सीरीज (India Vs Australia Test Series) में ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और टीम के सामने सॉफ्ट अंदाज में खेल रहे थे।
क्लार्क ने इसका कारण आईपीएल (Indian Premier League) को बताते हुए कहा कि अधिकतर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी उस समय आईपीएल में लगने वाली बोली को ध्यान में रखकर खेल रहे थे (Australia Cricketers In IPL)। माइकल क्लार्क ने इसी को ऑस्ट्रेलिया की हार का कारण भी बताया।
इतिहास में पहली टेस्ट सीरीज जीती थी भारत ने
माइकल क्लार्क ने एक इंटरव्यू के दौरान इन बातों पर अपनी राय रखी। पूर्व कप्तान ने बताया कि भारतीय क्रिकेट टीम जब 2018-19 में ऑस्ट्रलिया में 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने आई थी, उस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर्स भारत के खिलाफ बहुत नरम व्यवहार करते थे। क्रिकेटर्स आईपीएल में अपने कॉन्ट्रैक्ट को ध्यान में रखकर ही सारी चीजें कर रहे थे, कप्तान विराट कोहली और भारतीय खिलाड़ियों के साथ स्लेजिंग वगैरह (Australia Vs India Sledging) नहीं करते थे क्योंकि इससे उनका आईपीएल अनुबंध (IPL Cricketers Contract) प्रभावित हो सकता था, इसी कारण ऑस्ट्रेलिया को वो सीरीज 2-1 से गवानी पड़ी। क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ जब भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में मात दी थी।
आईपीएल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों पर बरसता है पैसा
आईपीएल 2020 की बोली (IPL Auctions) में भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों पर टीम मालिकों (IPL Team Owners) ने मोटा पैसा लगाया था। आईपीएल 2020 ऑक्शन में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी भी ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins In Ipl 2020) थे, उन्हें कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR In Ipl) ने साढ़े पंद्रह करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया था। इसके आलावा ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर आदि खिलाड़ी भी आईपीएल में मोटी रकम लेते हैं। भारत के आलावा अगर सबसे ज्यादा कप्तान जिस देश के बनाए गए हैं तो वो ऑस्ट्रेलिया ही है। वर्तमान में भी डेविड वार्नर हैदराबाद और स्टीव स्मिथ राजस्थान रॉयल्स की कमान संभालते हैं।