PSL 2020 : मोहम्मद आमिर की परफेक्ट यॉर्कर्स गेंदों से सुपर ओवर में जीती कराची किंग्स

PSL 2020 : सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए कराची किंग ने 13 रन बनाए, इसमें महत्वपूर्ण योगदान रहा शेरेफेन रदरफोर्ड का जिन्होंने लगातार 1 छक्का और 1 चौका जड़ा। इसके बाद 14 रनों का पीछा करते हुए मुल्तान सुलतान बल्लेबाजी करने उतरी, और गेंदबाजी पर आए मोहम्मद आमिर।;

Update: 2020-11-15 07:09 GMT

पाकिस्तान सुपर लीग 2020 की पहली फाइनलिस्ट टीम मिल चुकी है, इमाद वसीम की कप्तानी वाली कराची किंग्स ने पीसीएल 2020 के फाइनल में जगह बना ली है। कोरोनावायरस के बाद शुरू हुए पाकिस्तान सुपर लीग के क्वालीफाई मैच का आगाज सुपर ओवर के साथ हुआ, जी हां कल हुए महत्वपूर्ण मुकाबले में सुपर ओवर देखने को मिला और ये बहुत रोमांचक रहा। सुपर ओवर में क्या हुआ, ये बताए उससे पहले आपको बताते हैं कि मैच में क्या हुआ।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुल्तान सुलतान टीम ने 20 ओवरों में 141 रन बनाए। इसमें बल्लेबाजों से ज्यादा गेंदबाजों ने रन बनाए, रवि बोपारा ने टीम के लिए सर्वाधिक 40 रन बनाए। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी कराची किंग्स का पहला विकेट 19 के स्कोर पर गिरा। इसके बाद बाबर आजम ने पारी संभाली, और टीम के लिए सर्वाधिक 65 रनों की पारी खेली। हालांकि अंत में मुल्तान सुल्तान के इमरान ताहिर, सोहैल तनवीर की कसी हुई गेंदबाजी के सहारे टीम ने लगातार विकेट झटकर अंत में मैच को टाई करवा दिया।

सुपर ओवर में मोहम्मद आमिर की परफेक्ट यॉर्कर

सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए कराची किंग ने 13 रन बनाए, इसमें महत्वपूर्ण योगदान रहा शेरेफेन रदरफोर्ड का जिन्होंने लगातार 1 छक्का और 1 चौका जड़ा। इसके बाद 14 रनों का पीछा करते हुए मुल्तान सुलतान बल्लेबाजी करने उतरी, और गेंदबाजी पर आए मोहम्मद आमिर। मोहम्मद आमिर ने सभी 6 गेंदें परफेक्ट यॉर्कर डाली, और टीम को मात्र 9 रनों पर रोक कर अपनी टीम को पाकिस्तान सुपर लीग के फाइनल में पहुंचाया। 

Tags:    

Similar News