मोहम्द शमी की बेटी का डांस वीडियो हुआ वायरल, इस दिग्गज क्रिकेटर ने किया मजेदार कमेंट
मोहम्द शमी ने शनिवार को अपनी बेटी आयरा का एक डांस वीडियो शेयर किया था। जिसमें क्यूट आइरा फेमस सॉंग ‘एक बार पर्दा हटा दे शराबी’ पर जमकर डांस कर रही है।;
खेल। भारतीय पेसर मोहम्मद शी (Mohammad Shami) इस वक्त भारतीय टीम (team India) के साथ इंग्लैंड दौरे (England tour) पर हैं। जहां वह टीम के साथ इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज (test Series) खेलेंगे। इससे पहले उन्होंने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) में न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ खेला था जिसमें उन्होंने 4 विकेट अपने नाम किए थे।
वहीं शमी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। वह लगातार अपने फैंस के साथ अपने वीडियोज और फोटोज शेयर करते रहते हैं। इसके साथ ही उन्होंने शनिवार को अपनी बेटी आयरा का एक डांस वीडियो शेयर किया था। जिसमें क्यूट आइरा फेमस सॉंग 'एक बार पर्दा हटा दे शराबी' पर जमकर डांस कर रही है, इस वीडियो में नन्हीं आयरा के मूव्य देखने लायक हैं।
जिसके बाद आयरा के इस क्यूट डांस को लोग खूब पसंद कर रहे हैं साथ ही कॉमेंट के जरिए उसकी तारीफ भी कर रहे हैं। इसी दौरान भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने भी कॉमेंट किया। उन्होंने लिखा, "शानदार बेबो।"
पत्नी से अलग रह रहे हैं शमी
वहीं कुछ वक्त पहले शमी की पत्नी हसीन जहां (Hasin Jahan) ने उन पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे। साथ ही उन्होंने शमी के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की भी बात कही थी। जिसके बाद दोनों का मामला कोर्ट पहुंचा और दोनों तब से अलग रह रहे हैं। बता दें कि उनकी पत्नी हसीन जहां ने अपनी बेटी आयरा के नाम के आगे शमी का सरनेम हटा कर अपना सरनेम लगाया।
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का हिस्सा हैं शमी
गौरतलब है कि भारतीय टीम ने इंग्लैंड में इंग्लिश टीम के खिलाफ अगले महीने से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। जिसका मोहम्मद शमी भी हिस्सा हैं। वहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में हार का मुंह देखने के बाद अब भारतीय टीम जीत का स्वाद चखना चाहेगी। बहरहाल इस सीरीज में शमी अपनी गेंदबाजी का कमाल दिखा पाते हैं या नहीं ये तो सीरीज के दौरान पता चलेगा।