मोहम्मद शमी की जिंदगी में तूफान लाने वाली पत्नी हसीन जहां को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
Mohammed Shami Hasin Jahan Controversy: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां को 29 अप्रैल की देर रात अमरोहा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आगे पढ़िए क्या है इसकी वजह।;
Mohammed Shami Hasin Jahan Controversy
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां को 29 अप्रैल की देर रात अमरोहा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हसीन पर शमी के पैतृक आवास पर जबरदस्ती घुसने और उनकी मां व परिवार वालों से बहस करने का आरोप है। रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस ने जहान को धारा 151 के तहत गिरफ्तार कर लिया, जिसमें कहा गया है कि पुलिस 24 घंटे के लिए वारंट के बिना किसी व्यक्ति को गिरफ्तार कर सकती है।
जहान ने अपनी बेटी बेबो के साथ शमी के घर में प्रवेश किया था। हसीन जहां अपने ससुराल वालों के साथ घर में घुसकर बहस कर रही थी जिसके बाद शमी के घरवालों ने पुलिस को फोन किया और बताया कि वह घर में जबरदस्ती घुस गई है।
जानें क्या है पूरा मामला
बता दें कि हसीन जहां ने अपने पति मोहम्मद शमी पर यौन उत्पीड़न, नाजायज संबंध और मैच फिक्सिंग का आरोप लगाया था। जहां ने अपने फेसबुक अकाउंट पर दूसरी महिलाओं के साथ शमी की चैट के कई स्क्रीनशॉट भी पोस्ट किए थे। इस आरोप के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शमी को वार्षिक अनुबंध से भी बाहर कर दिया था।
हालांकि बाद में उसे क्लीन चिट देते हुए वापस वार्षिक अनुबंध की लिस्ट में जगह दी। मोहम्मद शमी वर्तमान में आईपीएल 2019 में किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के लिए खेल रहे हैं। शमी आर अश्विन की अगुवाई वाली पंजाब के लिए प्रमुख गेंदबाजों में से एक रहे हैं। उन्होंने इस सीजन 11 मैचों में 14 विकेट लिए हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App