Shami की पत्नी Hasin Jahan वीडियो बनाकर बोली- कुत्ते भौंकते रहेंगे
Mohammed Shami Wife Hasin Jahan : हसीन जहान के सोशल मीडिया वीडियो (Hasin Jahan Viral Dance Video) खूब वायरल भी होते हैं, कई लोग उनके डांस के वीडियो को पसंद करते हैं तो कई लोग उन्हें ट्रोल करते हैं। कई यूजर्स उन्हें मोहम्मद शमी के साथ धोखा करने को लेकर भी ट्रोल करते हैं, तो कई लोग उन्हें इस तरह के डांस करने पर ट्रोल करते हैं।;
Mohammed Shami Wife Hasin Jahan : भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) से अलग हो चुकी उनकी पत्नी (Mohammed Shami Video) अब सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर खूब वीडियो बनाकर शेयर करती है। मोहम्मद शमी और पत्नी हसीन जहान की लड़ाई (Mohammed Shami And Hasin Jahan Controversy) काफी सुर्खियों में भी रही थी। हसीन जहान के सोशल मीडिया वीडियो (Hasin Jahan Viral Dance Video) खूब वायरल भी होते हैं, कई लोग उनके डांस के वीडियो को पसंद करते हैं तो कई लोग उन्हें ट्रोल करते हैं। कई यूजर्स उन्हें मोहम्मद शमी के साथ धोखा करने को लेकर भी ट्रोल करते हैं, तो कई लोग उन्हें इस तरह के डांस करने पर ट्रोल करते हैं। हसीन जहान पिछले कई वीडियो इन्ही ट्रोलर (Instagram Trolls Reply) को जवाब देने के लिए बना रही है।
हसीन जहान बोली- कुत्ते भौंकते हैं, हाथी चलता है
हसीन जहान ने एक डांस का वीडियो (Hasin jahan Dance) शेयर करते हुए, कैप्शन में लिखा- हाथी चलता है तो कुत्ते भौंकते हैं लेकिन हाथी अपनी चाल नहीं बदलता। दरअसल हसीन जहान इस कैप्शन के जरिए उन ट्रोलर्स को जवाब दे रही थी, जो उन्हें उनकी वीडियो के लिए अपशब्द कहते हैं।
वहीं हसीन जहान ने एक और वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में हसीन जहान बॉलीवुड सांग (Hasin Jahan Bollywood) पर अन्य दो लड़कियों के साथ नजर आ रही थी, और कैप्शन में लिखा- मैंने आग लगा दी, अब तुम फटते रहो। इस वीडियो के जरिए भी हसीन जहान ट्रोलर्स को ही जवाब दे रही थी।