गुल रही MS Dhoni के घर की बिजली, छोटे से फॉल्ट को ढूंढ़ने में बिजली विभाग को लग गए 3 घंटे

MS Dhoni: चेन्नई सिपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी के घर कल रात घंटों बिजली गुल रही। बिजली विभाग के जेई का कहना है कि तकनीकी कारणों से ऐसी समस्या आई। बता दें धोनी इन दिनों आईपीएल 2024 की तैयारियों में जुटे हुए हैं।;

Update: 2023-07-18 10:34 GMT

MS Dhoni: चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) घुटने की सर्जरी के बाद से अपने घर पर आराम कर रहे हैं। इस बीच सोमवार की शाम टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान धोनी के घर की बत्ती गुल हो गई। बिजली विभाग से शिकायत करने के बाद भी फॉल्ट को ठीक करने में तीन घंटे का समय लगा। 

रातू सब स्टेशन से की जाती है धोनी घर की आपूर्ति

जूनियर इंजीनियर रंजीत कुमार का कहना है कि कुछ टेक्निकल फॉल्ट के चलते सोमवार की शाम रातू सबस्टेशन बिजली की आपूर्ति बंद हो गई थी। रातू सबस्टेशन के सहायक अभियंता का कहना है कि दलादली चौक के पास इंसुलेटर पंक्चर होने के कारण बिजली आपूर्ति में समस्या उत्पन्न हुई। धोनी का घर भी इसी इलाके में है।

रात में घंटो गुल रही बत्ती

धोनी के घर बिजली की आपूर्ति बेडवादी ग्रिड के जरिये की जाती है। 11 केवीए बिजली आपूर्ति वाले इस क्षेत्र में दलादली चौक भी पड़ता है। यहीं पर इंसुलेटर पंचर होने के चलते तीन घंटे तक बिजली आपूर्ति में समस्या उत्पन्न हुई।

तीन घंटे में ठीक हो पाई बिजली

सोमवार शाम 6 बजे के करीब धोनी के घर की बत्ती गुल हो गई। बत्ती गुल होने के बाद कुछ देर इंतजार किया गया। लेकिन बिजली नहीं आने पर बिजली विभाग को शिकायत की गई। जिसे ठीक करने में बिजली विभाग की टीम को तीन घंटे लग गए। 


ALSO READ: अपने 500वें मैच में Virat Kohli तोड़ेंगे Jacques Kallis का ये रिकॉर्ड 

Tags:    

Similar News