7 फुट 6 इंच का प्लेयर T20 लीग में शामिल, तेज गेंदबाज बनने की इच्छा

Mudassar Gujjar : मुदस्सर गुज्जर का चयन पाकिस्तान सुपर लीग में लाहौर कलंदर्स टीम में हुआ है। मुदस्सर गुज्जर की लम्बाई का 7 फुट 6 इंच है, जो सभी लोगों को हैरान तो कर ही रही है साथ ही सब उनको गेंदबाजी करते देखने को भी आतुर है।;

Update: 2020-10-10 12:50 GMT

तेज गेंदबाजों के लिए मशहूर पाकिस्तान क्रिकेट टीम में एक प्लेयर अपनी जगह बनाना चाहता है, और वह इस समय सुखियों में बना हुआ है। मुदस्सर गुज्जर नाम का ये प्लेयर अपनी खास गेंदबाजी या किसी खास रिकॉर्ड की वजह से सुर्ख़ियों में नहीं है, बल्कि वह अपनी लम्बाई को लेकर इस समय चर्चा का विषय बने हुए हैं।

मुदस्सर गुज्जर का चयन पाकिस्तान सुपर लीग में लाहौर कलंदर्स टीम में हुआ है। मुदस्सर गुज्जर की लम्बाई का 7 फुट 6 इंच है, जो सभी लोगों को हैरान तो कर ही रही है साथ ही सब उनको गेंदबाजी करते देखने को भी आतुर है।

एक वेबसाइट से बातचीत में पाकिस्तान के लम्बे क्रिकेटर मुदस्सर गुज्जर ने कहा कि वह पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए खेलना चाहते हैं, और सबसे लम्बे क्रिकेटर के रूप में आना चाहते हैं। 




 


Tags:    

Similar News