Glenn Maxwell ने खराब प्रदर्शन पर पंजाब टीम पर डाला दोष! देखिए क्या बोले मैक्सवेल

Glenn Maxwell Ipl 2020 : ग्लेंन मैक्सवेल ने अपनी आईपीएल फॉर्म को लेकर कहा कि मै इसकी तुलना अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से नहीं करूंगा। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में मुझे अपना कार्य पता है, टीम के अन्य बल्लेबाज मेरे साथ किस भूमिका में बल्लेबाजी करेंगे वह मालूम होता है।;

Update: 2020-10-13 14:11 GMT

आईपीएल 2020 टूर्नामेंट लगभग आधा खत्म हो चुका है, कई युवा क्रिकेटर्स ने अब तक प्रभावित खेल खेला है वहीं कुछ क्रिकेटर्स ऐसे भी हैं जिनसे टीम को उम्मीदें तो बहुत थी लेकिन अभी तक वह प्रदर्शन कर नहीं पा रहे हैं। उसी में शामिल है किंग्स इलेवन पंजाब टीम के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेंन मैक्सवेल।

ग्लेंन मैक्सवेल को किंग्स 11 पंजाब टीम ने 10 करोड़ 75 लाख रूपये में अपनी टीम में शामिल किया था, जो आईपीएल 2020 की ऑक्शन की दूसरी सबसे बड़ी बोली भी थी। ग्लेंन मैक्सवेल ने अभी तक सभी मैच खेले हैं, और 7 मैचों में उन्होंने मात्र 58 रन ही बनाए हैं।

कई फैंस ग्लेंन मैक्सवेल से नाराज है तो कई फैंस को उम्मीद है कि उन्हें टीम में शामिल करना चाहिए क्योंकि वह कभी भी मैच विनिंग पारी खेल सकते हैं। अब अपनी फॉर्म को लेकर खुद ग्लेंन मैक्सवेल का रिएक्शन आया है।

ग्लेंन मैक्सवेल ने अपनी आईपीएल फॉर्म को लेकर कहा कि मै इसकी तुलना अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से नहीं करूंगा। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में मुझे अपना कार्य पता है, टीम के अन्य बल्लेबाज मेरे साथ किस भूमिका में बल्लेबाजी करेंगे वह मालूम होता है। न्यूज रिपोर्ट में मैक्सवेल के हवाले से लिखा गया कि इंटरनेशनल क्रिकेट में मुझे मेरी क्षमता का पता चला, वहीं आईपीएल में मेरी परफॉरमेंस की निरंतरता उम्मीद जैसी नहीं रही। 

Tags:    

Similar News