नसीब खान बने अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नए CEO, सोशल मीडिया के माध्यम से दी जानकारी
नसीब खान अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी चुने गए हैं। वहीं वह खान हामिद शिनवारी की जगह लेंगे। इस बात की पुष्टि खुद एसीबी ने ट्वीट करके दी है।;
खेल। नसीब खान (Naseeb Khan) अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Afghanistan Cricket Board) के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) चुने गए हैं। वहीं वह खान हामिद शिनवारी (Hamid shinwari) की जगह लेंगे। इस बात की पुष्टि खुद एसीबी ने ट्वीट करके दी है। एसीबी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि नसीब खान को बोर्ड के अध्यक्ष अजीजुल्ला ने अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड का नया सीईओ नियुक्त किया है। साथ ही लिखा गया कि नसीब के पास मास्टर की डिग्री है और उन्हें क्रिकेट का भी ज्ञान है।
वहीं पझवोक न्यूज ने अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष अजीजुल्ला फाजली के हवाले से कहा गया है कि हमें खुशी है कि क्रिकेट की अच्छी समझ रखने वाला कोई व्यक्ति हमारे साथ जुड़ा है। बोर्ड के परामर्श के बाद ही नसीब खान को मुख्य कार्यकारी नियुक्त किया गया है।
वहीं रिपोर्ट मे कहा गया है कि नसीब खान ने अक्टूबर में यूएई में टी20 वर्ल्ड कप से पहले खिलाड़ियों की तैयारी के लिए सभी आवश्यक सुविधाओं का वादा किया था। इसके साथ ही शिनवारी ने कहा कि मैंने अपने निष्कासन के पीछे एक औपचारिक पत्र और कारण मांगा, लेकिन मुझे उनके संबंध में कुछ भी प्रदान नहीं किया गया।