एंटी डोपिंग एजेंसी ने के एल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, स्मृति मंधाना समेत पांच क्रिकेटर्स को भेजा नोटिस
NADA : क्रिकेटर्स को एक साल में चार बार वेयरअबाउट फॉर्म को सबमिट करना होता है, जबकि तीन बार इसके चूकने पर खिलाड़ियों पर आगे की कार्यवाही की जाती है। बीसीसीआई ने भी इसको लेकर अपना पक्ष एजेंसी के सामने रखा है, इस पर सोच विचार करने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।;
राष्ट्रीय डोपिंग विरोधी संस्था (NADA) ने पांच भारतीय क्रिकेटर्स (Indian Cricketers) को वेयरअबाउट फॉर्म (Whereabout Form) नहीं भरने को लेकर नोटिस थमाया है। आरटीपी के अंतर्गत आने वाले पांच क्रिकेटर्स जिसमे लोकेश राहुल (Lokesh Rahul), चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) समेत 2 महिला क्रिकेटर्स भी हैं।
पहली बार है जब नाडा ने इस तरह का नोटिस किसी क्रिकेटर को भेजा है, क्योंकि लगभग 1 साल पहले ही क्रिकेटर और बीसीसीआई नाडा एजेंसी के अंतर्गत आए हैं। वेयरअबाउट फॉर्म में क्रिकेटर्स को एन्टी डोपिंग एडमिनिस्ट्रेशन एंड मैनेजमेंट सिस्टम पर जाकर भरना था, लेकिन ये पांच क्रिकेटर्स समय पर इसको सबमिट नहीं कर पाए थे।
स्मृति मंधाना दीप्ति शर्मा को भी मिला नोटिस
नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी ने जिन क्रिकेटर्स को नोटिस भेजा है उनमे तीन पुरुष क्रिकेटर्स जिसमे लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा और रविंद्र जडेजा हैं, वहीं 2 महिला क्रिकेटर्स स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) और आल राउंडर दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma Cricketer) शामिल है।
क्रिकेटर्स को एक साल में चार बार इस फॉर्म को सबमिट करना होता है, जबकि तीन बार इसके चूकने पर खिलाड़ियों पर आगे की कार्यवाही की जाती है। बीसीसीआई ने भी इसको लेकर अपना पक्ष एजेंसी के सामने रखा है, इस पर सोच विचार करने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।