NZ के इस दिग्गज विकेटकीपर ने किया ऐलान, WTC फाइनल के बाद लेंगे सन्यास
न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज बीजे वाटलिंग ने घोषणा की है कि वह अगले महीने इंग्लैंड में भारत के खिलाफ होने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) फाइनल के बाद क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लेंगे।;
खेल। न्यूजीलैंड (NewZealand) के विकेटकीपर (wicket-keeper) बल्लेबाज बीजे वाटलिंग (BJ Watling) ने घोषणा की है कि वह अगले महीने इंग्लैंड (England) में भारत के खिलाफ होने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) फाइनल के बाद क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास (retirement) ले लेंगे। साउथैम्पटन (Southampton) में होने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल (18-22 जून) में वह आखिरी बार न्यूजीलैंड (NewZealand) के लिए खेलते दिखेंगे। इससे पहले न्यूजीलैंड को इंग्लैंड दौरे पर मेजबान टीम के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज (test Series) भी खेलनी है।
बता दें कि, दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में जन्मे वाटलिंग ने अगले सत्र के लिए न्यूजीलैंड के 20 अनुबंधित खिलाड़ियों की शुक्रवार को जारी होने वाली सूची से पहले यह घोषणा की है। वहीं इस दौरान बीजे वाटलिंग ने कहा, 'यह अलविदा कहने का सही समय है। न्यूजीलैंड के लिए खेलना मेरे लिए सम्मान की बात रही, खासकर टेस्ट कैप पहनना। टेस्ट मैच इस खेल का सबसे अहम हिस्सा है और कीवी टीम के साथ सफेद कपड़े में मैदान पर उतरना हर पल मेरे लिए बेहद खास रहा। मैंने कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों के साथ खेला और काफी अच्छे दोस्त बनाए। मुझे कई खिलाड़ियों से काफी मदद भी मिली जिसके लिए मैं उनका शुक्रिया अदा करना चाहूंगा।'
वाटलिंग का क्रिकेट करियर
35 साल के वाटलिंग ने न्यूजीलैंड के हाल में टेस्ट मैचों में अच्छे प्रदर्शन में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 2009 में सलामी बल्लेबाज और कामचलाऊ विकेटकीपर के रूप में करियर की शुरुआत की, लेकिन 2013 में जब ब्रैंडन मैक्कुलम ने टेस्ट मैचों में विकेटकीपिंग करनी छोड़ दी तो वाटलिंग न्यूजीलैंड के पहली पसंद के विकेटकीपर बन गए।
साथ ही उन्होंने अब तक 73 टेस्ट मैचों में 38.11 की औसत से 3773 रन बनाए हैं, जिसमें 8 शतक और 19 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने विकेटकीपर के रूप में 257 शिकार किए हैं, जो न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड है। इनमें 249 कैच शामिल हैं।
टेस्ट क्रिकेट में 205 रन उनका उच्चतम स्कोर है, जो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 2019 में माउंट माउंगानुई (बे ओवल) में बनाया था। यह न्यूजीलैंड की ओर से विकेटकीपर के तौर पर सर्वोच्च निजी स्कोर है। टेस्ट क्रिकेट में छठे विकेट के लिए हुई तीन सर्वश्रेष्ठ साझेदारियां में से दो न्यूजीलैंड के नाम हैं और इन दोनों में वाटलिंग शामिल रहे। वाटलिंग इंग्लैंड दौरे पर WTC फाइनल सहित तीन टेस्ट मैचों में उतरने के साथ ही न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले विकेटकीपर बन जाएंगे। वह इस मामले में एडम परोरे के 67 टेस्ट मैच खेलने के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर सकते हैं। वाटलिंग ने अब तक बतौर विकेटकीपर 65 टेस्ट मैच खेले हैं. वाटलिंग को छोटे प्रारूप में कम मौके मिले। उन्होंने केवल 28 वनडे इंटरनेशनल और पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। वनडे इंटरनेशनल में वाटलिंग ने 24.91 की औसत से 573 रन बनाए हैं, जिसमें पांच अर्धशतक शामिल रहे। उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में कुल 38 रन बनाए।