World Cup 2023: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड का मैच आप स्टेडियम में नहीं देख पाएंगे, जानिये वजह
वनडे विश्व कप से पहले पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले वॉर्म-अप मुकाबलों में दर्शकों की इजाजत नहीं मिलेगी। इसकी घोषणा खुद बीसीसीआई ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से दी है। पढ़िये इसके पीछे की वजह...;
World Cup 2023: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले मैच से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि बीसीसीआई ने पाकिस्तान के अभ्यास मैच में बिना दर्शकों के खेला जाएगा। आईसीसी ने इसकी जानकारी एक विज्ञप्ति के माध्यम से दी है। पाकिस्तान विश्व कप से पहले 29 सितंबर और 3 अक्टूबर को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैदराबाद में दो अभ्यास मैच खेलेगा। इससे पहले, हैदराबाद पुलिस ने आयोजकों से खेल स्थगित करने का अनुरोध किया था, जिसे बीसीसीआई ने स्वीकार कर लिया है। बीसीसीसीआई के मुताबिक, 28 सितंबर को समाप्त होने वाले त्योहारों गणेश विसर्जन और मिलन-उन-नबी के कारण पुलिस अपेक्षित सुरक्षा का प्रबंधन करने में सक्षम नहीं होगी, लिहाजा पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले वार्मअप मैच को बिना दर्शकों के खेला जाएगा।
टिकट के पैसे होंगे वापस
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले इस मैच के लिए बिके हुए सभी टिकटों का मूल्य वापस किया जाएगा। इस वजह से इस मैच का टिकट लेने वाले फैंस को चिंता करने की कोई बात नहीं है। इस बात की घोषणा बीसीसीआई ने की है। बीसीसीआई ने कहा, "जिन दर्शकों ने खेल के लिए टिकट खरीदे हैं, उन्हें पूरा पैसा वापस मिलेगा।
Also Read: World Cup 2023: पाक क्रिकेट टीम को मिला वीजा, विश्व कप के लिए इस दिन पहुंचेगी भारत!
भारत-पाकिस्तान पर रहेगी सबकी नजर
वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैचों पर पूरी दुनिया की नजर रहती है। ऐसे में इस बार भी वर्ल्ड कप में इन दोनों देशों की टीमों के बीच होने वाली भिड़ंत को देखने के लिए दर्शक खासे बेताब हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 14 अक्टूबर को खेला जाएगा। एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच दो मुकाबले हुए थे। पहला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था, जबकि दूसरे मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 228 रन से हराकर धूल चटा दी थी।