इस तारीख शुरू होगी ODI World Cup के टिकटों की बिक्री! BCCI सचिव जय शाह ने की पुष्टि
ODI World Cup: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने कहा है कि विश्व कप टिकटों की बिक्री जल्द शुरू हो सकती है। इस बार विश्व कप के मैचों में क्रिकेट फैंस को एक विशेष सुविधा भी मिलेगी।;
ODI World Cup 2023: क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। इस साल भारत (India) में आयोजित होने वाले एकदिवसीय विश्व कप (Oneday World Cup) के मैचों की टिकटों (Tickets) की बिक्री जल्द ही शुरू हो सकती है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने पुष्टि की है कि इस साल भारत में होने वाले वनडे विश्व कप 2023 (ODI World Cup 2023) के लिए के टिकटों की बिक्री को लेकर खुलासा किया है।
जल्द शुरू हो सकती है टिकटों की बिक्री
जय शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) में कहा है कि विश्व कप के टिकटों (World Cup Tickets) की बिक्री जल्द शुरू कर दी जाएगी। हालांकि, बीसीसीआई सचिव (BCCI Secretary) जय शाह ने तारीखों को लेकर कोई बयान नहीं दिया है। संभव है कि ओडीआई विश्व कप का नया शेड्यूल (New Schedule) आने के कुछ दिनों बाद ही टिकटों की बिक्री की शुरू हो पाएगी। जय शाह ने बताया है कि क्रिकेट विश्व कप को लेकर नया कार्यक्रम जारी हो जाएगा। ऐसे में भारत बनाम पाकिस्तान (India vs Pakistan) के मैच की तारीख के साथ-साथ कई मैचों की तारीखों में भी बदलाव होगा। विश्व कप के नए कार्यक्रम और उससे संबंधित खबर को विस्तार से जानने के लिए पढ़ें यह खबर...
ALSO READ: 15 अक्टूबर को नहीं, इस दिन खेला जाएगा विश्व कप में India vs Pakistan मैच
स्टेडियम में क्रिकेट फैंस को मिलेगी विशेष सुविधा
वनडे क्रिकेट विश्व कप में क्रिकेट फैंस (Cricket Fans) को इस बार एक विशेष सुविधा मिलेगा। जय शाह ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान पुष्टि की है कि क्रिकेट विश्व के मैच देखने के लिए स्टेडियम में आने वाले दर्शकों (Viewers) को पानी की बोतल मुफ्त (Water Bottle for free) में दी जाएगी। इससे पहले मैचों के दौरान पानी बोतलों के लिए दर्शकों से पैसे लिए जाते थे।