ICC बैठक मेें हिस्सा लेंगे PCB अध्यक्ष, विश्व कप में पाक के मैचों को लेकर होगी चर्चा
ODI World Cup: अशरफ और पीसीबी के मुख्य परिचालन अधिकारी सलमान तासीर आईसीसी की बैठक में भाग लेने के लिए डरबन पहुंचे हैं, जहां वह विश्व कप में पाक के मैचों को लेकर चर्चा करेंगे।;
ODI World Cup: पाकिस्तान (Pakistan) के अंतर-प्रांतीय समन्वय खेल मंत्री अहसान मजारी (Ahsan Mazari) ने हाल ही में एक बयान दिया है। मजारी ने कहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) के कार्यवाहक अध्यक्ष जका अशरफ (Zaka Ashraf) इस हफ्ते डरबन की आईसीसी बैठक में हिस्सा लेंगे। बैठक में अशरफ पाकिस्तान के एक दिवसीय विश्व कप (ODI World Cup) के भारत (India) में होने वाले मैचों को तटस्थ स्थान पर कराने पर जोर देंगे।
अहसान मजारी का बयान
अहसान मजारी ने कहा, "जका अशरफ इस मुद्दे को उठाएंगे कि जब भारतीय टीम एशिया कप (Asia Cup) के लिए पाकिस्तान की यात्रा नहीं कर सकती है, तो विश्व कप में पाकिस्तान के मैच तटस्थ स्थानों (neutral venues) पर क्यों नहीं खेले जा सकते हैं।" पिछले दिनों भारत ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए अपने एशिया कप के मैचों पाकिस्तान में खेलने से इनकार कर दिया था। इसके बाद एशियाई क्रिकेट परिषद (Asian Cricket Council) ने घोषणा करते हुए कहा कि यह आयोजन पाकिस्तान में चार मैचों के साथ हाइब्रिड मॉडल (Hybrid model) में आयोजित किया जाएगा। एशिया कप श्रीलंका (Sri Lanka) मे 31 अगस्त से 17 सितंबर तक खेला जाएगा। हालांकि, पीसीबी ने हाल ही में आईसीसी (ICC) और बीसीसीआई (BCCI) को बताया कि दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण संबंधों की वजह से विश्व कप में पाक क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) की भागीदारी पाकिस्तान सरकार की मंजूरी पर निर्भर है।
ICC की बैठक में भाग लेने पहुंचे
जका अशरफ और पीसीबी के मुख्य परिचालन अधिकारी सलमान तासीर (Salman Taseer) आईसीसी की बैठक में भाग लेने के लिए डरबन (Durban) में हैं। जहां उन्हें सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए भारत द्वारा अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने से इनकार करने पर चर्चा करने की उम्मीद है। पिछले दिनों के पाक प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) ने भारत में विश्व कप में राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की भागीदारी पर निर्णय लेने के लिए विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो (Bilawal Bhutto) की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया था। मजारी ने कहा, "अगर बीसीसीआई भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप के लिए अपनी टीम को पाकिस्तान नहीं भेजना चाहता है, तो मैं चाहता हूं कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के विश्व कप मैचों को तटस्थ स्थान पर खेला जाए। अगर भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अनुसार भारत को पाकिस्तान में सुरक्षा संबंधी समस्याएं हैं, तो हम भारत में अपनी क्रिकेट टीम की सुरक्षा स्थिति पर भी सवाल उठा सकते हैं।"
ALSO READ: Shahbaz Sharif की समिति World Cup में पाकिस्तान के हिस्सेदारी पर करेगी फैसला