अश्लील ट्वीट वायरल: अंपायर होल्डर इंग्लैंड क्रिकेट पर जमकर भड़के, कहा- हम अपने दावों पर अड़े रहेंगे

अंपायर होल्डर ने कहा ‘ईसीबी के खिलाफ हमारे मामले को कानूनी तकनीकी आधार पर खारिज किया गया। मैंने अपने द्वारा किए गए किसी भी दावे को वापस नहीं लिया है।;

Update: 2021-06-06 05:50 GMT

खेल। इंग्लैंड (England) के पूर्व अंपायर जॉन होल्डर (John Holder) इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) पर जमकर भड़के हैं। साथ ही उन्होंने ईसीबी के बयान की कड़ी आलोचना की है, जिसमें इंग्लिश बोर्ड ने कहा था कि होल्डर और उनके साथी अंपायर इस्माइल दाऊद (Ismail Dawood) ने बोर्ड पर लागए गए संस्थागत नस्लवाद के आरोपों को वापस ले लिया है।

दरअसल अंपायर होल्डर ने एक अंग्रेजी अखबार से कहा, 'ईसीबी के खिलाफ हमारे मामले को कानूनी तकनीकी आधार पर खारिज किया गया। मैंने अपने द्वारा किए गए किसी भी दावे को वापस नहीं लिया है। ईसीबी के बयान के लहजे से असंबद्ध पाठक को यह आभास होगा कि हमने घटनाओं के उनके संस्करण को स्वीकार कर लिया है और पीछे हट गए हैं। नहीं बिल्कुल ऐसा नहीं है। हम आश्वस्त हैं कि ईसीबी संस्थागत रूप से नस्लवादी है।'

साथ ही उन्होंने कहा, 'बयान को पढ़ने के बाद मैं जानता था कि मैं इन लोगों के साथ काम नहीं कर सकता। यहां विश्वास लायक कुछ नहीं है। वे मेरे अनुभवों से सीखना नहीं चाहते हैं, बल्कि वे मुझे चुप कराना चाहते हैं और यह आभास देना चाहते हैं कि चीजें सुलझ गई हैं। यह भ्रामक और कपटपूर्ण है।'

बता दें कि होल्डर और इस्माइल दाउद ने अपने कार्यकाल के दौरान कथित नस्लीय पक्षपात के आरोप में ईसीबी के खिलाफ पिछले साल मुकदमा दायर किया था। जिसमें दोनों ने ईसीबी पर संस्थागत नस्लवाद में लिप्त होने का आरोप लगाया था।

वहीं, नस्लवाद को लेकर हाल ही में वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग ने कहा था कि, 'नस्लवाद का पूरी तरह से सफाया करना संभव नहीं है। नस्ली भेदभाव के खिलाफ समर्थन जताने के लिए एक घुटने के बल बैठने का भाव प्रदर्शन औपचारिक नहीं बल्कि वा​स्तविक होना चाहिए लेकिन वह लोगों को यह बताने में विश्वास नहीं करते कि उनका पसंद क्या होनी चाहिए। नस्लवाद हमेशा रहेगा, नस्लवादी हमेशा रहेंगे। नस्लवाद से पूरी तरह से छुटकारा पाना यह कहने जैसा होगा जैसा कि आप अपराध से पूरी तरह निजात पाने जा रहे हो। यह असंभव है।'

Tags:    

Similar News