PAK vs AUS: फील्डिंग के दौरान इस पाक खिलाड़ी की फटी पैंट, वायरल हुआ-Video
पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया (PAK vs AUS) के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पाकिस्तान के रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में जारी है।;
खेल। पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया (PAK vs AUS) के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पाकिस्तान के रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में जारी है। आज इस मुकाबले का 5वां दिन है, दोनों ही टीमों के बीच इस मच में जीत दर्ज करने के लिए कड़ी टक्कर भी जारी है। पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 476 रन जड़कर अपनी पारी को घोषित कर दिया था।
वहीं 24 साल बाद पाक सरजमीं पर क्रिकेट खेल रहा है, खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान टीम को जबरदस्त जवाब देते हुए इस मुकाबले के 5वें दिन के खेल में अब तक 9 विकेट गंवा कर 459 रन बना लिए हैं। लेकिन चौथे दिन के खेल के दौरान पाकिस्तान के शान मसूद (Shan Masood) बीच मैदान में अपनी फटी पैंट के साथ सभी को नजर आए। जिसके बाद से उनकी फोटो और वीडियो दोनों ही सोशल मैदान पर जमकर वायरल हो रहे हैं। लोग इस मामले को लेकर मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी के दौरान कैरी ने एक शॉट खेला जो सीधा बाउंड्री की ओर जा रही थी। जिसको पकड़ने के लिए शान मसूद ने जोरदार डाइव तो लगाई लेकिन रगड़ने की वजह से उनकी पैंट मैदान में ही फट गई। उनकी फटी पैंट की