PAK vs AUS: पैट कमिंस ने पकड़ा कमाल का कैच, देखकर रह जाएंगे हैरान
पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया (PAK vs AUS) के बीच लाहौर (Lahore) में तीसरा टेस्ट खेला जा रहा है।;
खेल। पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया (PAK vs AUS) के बीच लाहौर (Lahore) में तीसरा टेस्ट खेला जा रहा है। इस मुकाबले का अंतिम दिन का खेल जारी है। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के 391 रनों के जवाब में पाक की भी अच्छी शुरुआत रही थी। इस मुकाबले में कंगारू टीम के कप्तान कमिंस ने तीसरे दिन शानदार गेंदबाजी करते हुए अज़हर अली (Azhar Ali) को अपना शिकार बनाया। इस दौरान अली के बल्ले से 78 निकले। इस दौरान गेंदबाजी करने आए कमिंस की गेंद पर अज़हर अली ने एक सीधा शॉट खेला जिनको खुद कमिंस ने ड्राइव लगाते हुए शानदार अंदाज में पकड़ लिया। अब कप्तान कमिंस का यह कैच वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इसे काफी देखना भी पसंद कर रहे हैं। वहीं, अगर इस टेस्ट मुकाबले की बात कि जाए तो, पाकिस्तान की तरफ से अब्दुल्ला शफीक ने फिर एक बार शानदार बल्लेबाजी की लेकिन वह इस दौरान शतक जड़ने से चूक गए। शफीक को 81 रन पर लियॉन ने आउट कर दिया।
फिलहाल इस सीरीज में अब तक दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली है। इस सीरीज में हुए अब तक सभी मुकाबले ड्रा रहे हैं। जबकि सीरीज का तीसरा मुकाबला भी ड्रा होगा या नहीं अभी यह कह पाना बड़ा मुश्किल है। पहला टेस्ट रावलपिंडी और दूसरा टेस्ट कराची में खेला और दोनों ही ड्रा रहे थे। इन दोनों टेस्ट मुकाबलों के बाद पिच पर कई सवाल भी उठाए गए थे। अगर तीसरा टेस्ट मैच भी ड्रॉ रहा तो फिर से पिच पर सवाल उठाए जा सकते हैं।