Eng Vs Pak : पाकिस्तान आज प्लेइंग 11 में करेगी 2 बदलाव, जानिए कब शुरू होगा फाइनल मैच

Eng Vs Pak : पाकिस्तान चाहेगी कि सीरीज 1-1 से बराबर की जाए, और इसके लिए टीम आज कम से कम 2 बदलाव करेगी। आइए आपको बताते हैं कि आज होने वाले मुकाबले में पाकिस्तान क्रिकेट टीम कौन से 2 बल्लेबाजों को प्लेइंग 11 से बहार कर कौन से प्लेयर्स को जगह दे सकती है।;

Update: 2020-09-01 09:41 GMT

इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच सीरीज का आखिरी टी20 मुकाबला आज खेला जाएगा, ये मुकाबला पाकिस्तान के लिए बहुत अहम होने वाला है। तीन टेस्ट मैच के बाद टी20 सीरीज में भी पाकिस्तान क्रिकेट टीम एक मैच जीत नहीं सकी है, हालांकि इसमें 2 मैच (1 टी20 और 1 टेस्ट) तो बारिश के कारण रद्द हो गए !

आज पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच आखिरी टी20 मुकाबला खेला जाएगा, जो भारतीय समयनुसार 10 बजे शुरू होगा। पाकिस्तान क्रिकेट टीम अब सीरीज नहीं जीत सकती, लेकिन टीम इंग्लैंड को जीत से रोकने के इरादे से उतरेगी।

पाकिस्तान चाहेगी कि सीरीज 1-1 से बराबर की जाए, और इसके लिए टीम आज कम से कम 2 बदलाव करेगी। आइए आपको बताते हैं कि आज होने वाले मुकाबले में पाकिस्तान क्रिकेट टीम कौन से 2 बल्लेबाजों को प्लेइंग 11 से बहार कर कौन से प्लेयर्स को जगह दे सकती है। 

Also Read - Suresh Raina के भाई की भी हुई मौत, रैना ने न्याय के लिए लगाई गुहार

पाकिस्तान क्रिकेट टीम में आज कम से कम 2 बदलाव दिख सकते हैं। वहाब रियाज को आज टीम में जगह मिल सकती है, जबकि हरिस रउफ को आउट किया जा सकता है। दूसरे बदलाव के रूप में शोएब मालिक को बाहर कर हैदर अली को जगह दी जा सकती है, अगर ऐसा होता है तो हैदर अली का आज डेब्यू मैच होगा।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम संभावित प्लेइंग 11 - बाबर आजम, फखर जमन, मोहम्मद हफीज, हैदर अली, मोहम्मद रिजवान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, इमाद वसीम, मोहम्मद आमिर, शाहीन अफरीदी, वहाब रियाज 

इंग्लैंड क्रिकेट टीम की संभावित प्लेइंग 11 - टॉम बैंटन, जॉनी बेयरस्टो, इयोन मॉर्गन, मोईन अली, दाविद मालन, सैम बिलिंग, लुइस ग्रेगरी, टॉम कुर्रन, क्रिस जॉर्डन, आदिल रशीद, साकिब महमूद

Tags:    

Similar News