ODI Cricket World Cup: पाक की जगह विश्व कप में शामिल होगी यह टीम, जानें ICC का Plan B

ODI Cricket World Cup: विश्व कप 2023 का शेड्यूल जारी होने के बाद भारतीय दौरे के लिए पीसीबी ने अपनी टीम भेजने को लेकर अनिश्चितता जाहिर की है। ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के विश्व कप में न शामिल होने की स्थिति में आईसीसी एक नई टीम को विश्व कप में शामिल कर सकती है। नई टीम के बारे में जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...;

Update: 2023-06-29 10:20 GMT

ODI Cricket World Cup: इस साल भारत (India) की मेजबानी (Host) में होने वाले वनडे विश्व कप 2023 (One Day World Cup 2023) के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (International Cricket Council) ने 27 जून को टूर्नामेंट (Tournament) का कार्यक्रम (Schedule) जारी कर दिया है। विश्व कप 2023 का पहला मुकाबला न्यूजीलैंड और इंग्लैंड (New Zealand vs England) के बीच 5 अक्टूबर (5 October) को खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ 8 अक्टूबर को व भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच का हाई-वोल्टेज मुकाबला (High Voltage) 15 अक्टूबर (15 October) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा।

पाक की जगह शामिल होगी यह टीम

हालांकि, विश्व कप के लिए पाकिस्तान की टीम भारतीय दौरे पर आएगी या नहीं, इसको लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) का कहना है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) दौरा सरकार की मंजूरी पर निर्भर करता है। ऐसे में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने पाकिस्तान के विश्व कप में हिस्सा न लेने की स्थिति में अपना बैकअप प्लान (Backup Plan) तैयार कर लिया है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम अगर विश्व कप में हिस्सा नहीं लेती है, तो पाकिस्तान की जगह जिम्बाब्वे (Zimbabwe) में चल रहे विश्व कप क्वालीफायर (World Cup Qualifier) में से तीसरी रैंक (Third Rank) को टीम को विश्व कप में शामिल कर लिया जाएगा।

वेन्यू बदलने से आईसीसी का इंकार

भारत ने आखिरी बार 2008 में पाकिस्तान का दौरा किया था, जबकि पाकिस्तान ने आखिरी बार भारत का दौरा 2021 टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के लिए 2016 में किया था। पाकिस्तान अगर विश्व कप के लिए भारतीय दौरे पर आता है, तो पाक के मैच अहमदाबाद (Ahmedabad), कोलकाता (Kolkata), चेन्नई (Chennai), बेंगलुरु (Bengaluru) और हैदराबाद (Hyderabad) में खेले जाएंगे। इसके पहले पीसीबी (PCB) ने आईसीसी (ICC) से अपने मैचों के आयोजन स्थल (Venue) को बदलने की मांग कर चुका है। पाकिस्तान की इस मांग को आईसीसी ने अस्वीकार कर दिया है। पीसीबी का कहना था कि अफगानिस्तान (Afghanistan) के खिलाफ पाक के मैच को चेन्नई (Chennai) के बजाय बैंगलोर और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ के मैच को बैंगलोर के बजाय चेन्नई में स्थानांतरित किया जाए। हालांकि, आईसीसी ने इस मांग को अस्वीकार कर दिया है। 

Also Read: ICC को भरोसा विश्व कप में हिस्सा लेगा पाक, PCB ने कहा सबकुछ सरकार पर निर्भर

Tags:    

Similar News