पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर खेल सकते हैं IPL 2024, इससे पहले इस पाक खिलाड़ी को मिला है मौका
IPL 2024: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर जल्द ही आईपीएल में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। आमिर इन दिनों ब्रिटेन में रह रहे हैं और ब्रिटेन की नागरिकता लेने की तैयारी कर रहे हैं। अगर वह ब्रिटेन का पासपोर्ट हासिल करते हैं, तो वह आईपीएल में खेलने के योग्य हो जाएंगे।;
IPL 2024: पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के आगामी संस्करण (Season 2024) में खेल सकते हैं। मोहम्मद आमिर ने कहा कि उनकी आईपीएल 2024 सीजन में खेलने की योजना है। हालांकि, आमिर तीन साल पहले 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास (Retirement) ले चुके हैं।
आपको बता दें कि पाकिस्तानी क्रिकेट के खिलाड़ियों पर आईपीएल में खेलने पर 2008 से प्रतिबंध लगा हुआ है। पाक खिलाड़ियों ने 2008 के सीजन में अपना पहला और आखिरी आईपीएल मैच खेला था। इसके बाद मुंबई हमले (Mumbai Attack) में पाकिस्तान की संलिप्तता के बाद भारत-पाक के संबंध बिगड़ गए और तब से बीसीसीआई (BCCI) ने पाक प्लेयर्स की एंट्री पर रोक लगा दी है।
इस तरह खेलेंगे आईपीएल
मोहम्मद आमिर 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद से ब्रिटेन में रह रहे हैं। ब्रिटेन में तीन साल बिताने के बाद अब आमिर 2024 में ब्रिटेन की नागरिकता लेने वाले हैं। अगर उनको ब्रिटेन की नागरिकता मिल जाती है, तो आमिर इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने के लिए अपने आप योग्य हो जाएंगे। एक न्यूज के साथ साक्षात्कार (Interview) में, मोहम्मद आमिर ने कहा कि इंग्लैंड (England) की राष्ट्रीय टीम के लिए खेलने की उनकी संभावना शून्य है क्योंकि वह पाकिस्तान के लिए खेल चुके हैं, लेकिन उन्होंने अपने लिए आईपीएल के दरवाजे खुले रखे हैं।
आमिर ने कहा, “सबसे पहली बात, मैं इंग्लैंड के लिए नहीं खेलूंगा। मैं पाकिस्तान के लिए खेल चुका हूं। आईपीएल की बात करें तो अभी एक साल और बाकी है। उस समय क्या परिदृश्य होगा कोई नहीं जानता! मैं हमेशा कहता हूं कि मैं कदम दर कदम चलता हूं। हम नहीं जानते हैं कि कल क्या होगा और मैं 2024 में आईपीएल खेलने के बारे में सोचना शुरू कर दूं!'' आमिर ने कहा, "जब मुझे अपना पासपोर्ट मिल जाएगा...जो भी सबसे अच्छा अवसर होगा और मुझे जो भी मिलेगा...मैं उसका लाभ उठाऊंगा।"
अजहर महमूद ने भी 2012 में खेला है आईपीएल
पाकिस्तान के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी अजहर महमूद, 2008 के बाद आईपीएल में पाक खिलाड़ियों पर प्रतिबंध लगाने के बाद भी आईपीएल में खेलने में कामयाब रहे। अजहर महमूद को ब्रिटेन की नागरिकता मिलने के बाद उनको आईपीएल में खेलने का मौका मिला। आईपीएल 2012 की नीलामी के दौरान किंग्स इलेवन पंजाब ने अजहर को 200,000 डॉलर की नीलामी में खरीदा था। आईपीएल 2012 में उनके उत्साहजनक प्रदर्शन के बाद फ्रेंचाइजी ने उन्हें अगले सीजन में भी बरकरार रखा, जिसमें उन्होंने 14 विकेट लिए और 186 रन बनाए।
Also Read: Jonny Bairstow के विवादित आउट पर प्रधानमंत्री Rishi Sunak का बड़ा बयान