Coronavirus : 128 क्रिकेटरों और स्टाफ का हुआ कोरोना टेस्ट, सामने आई रिपोर्ट
Coronavirus : कोरोना वायरस के चलते आईपीएल 2020 (Indian Premier League) भी स्थगित की गई है, 29 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल को 16 अप्रैल तक के लिए स्थगित किया गया है। बीसीसीआई ने भी अपने सभी कर्मचारियों को घर से काम करने को कहा है।;
Coronavirus : कोरोना वायरस के कारण इस समय पूरी दुनिया के साथ क्रिकेट भी रुक सा गया है। भारत समेत सभी देशों में क्रिकेट मैचों को स्थगित किया गया है, आईपीएल 2020 भी इसी वजह से स्थगित हो चुका है।
पीएसएल 2020 भी अचानक सुर्खियों में आ गया था, जब संदेह जताया गया कि पाकिस्तान सुपर लीग में खेल रहे कुछ खिलाड़ियों को कोरोना वायरस है, इसके बाद आनन फानन में पीएसएल 2020 को सेमीफाइनल मैच से पहले स्थगित कर दिया गया था। पाकिस्तान सुपर लीग में खेल रहे विदेशी खिलाड़ी भी वापस अपने देश लौट चुके हैं।
क्रिकेटर समेत 128 लोगों का हुआ कोरोना टेस्ट
पाकिस्तान सुपर लीग में खेल रहे खिलाड़ियों समेत सपोर्ट स्टाफ, अधिकारी और टीम के मालिकों का भी कोरोना वायरस टेस्ट किया गया। खिलाड़ियों समेत 128 लोगों का 17 मार्च को कोरोना टेस्ट किया गया, रिपोर्ट में सभी 128 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इस बात की पुष्टि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने की।
आपको बता दें कि पाकिस्तान सुपर लीग 2020 का पहला सेमीफाइनल मैच खेला जाने ही वाला था कि करीब 2 घंटे पहले सुचना मिली कि पाकिस्तान सुपर लीग बीच में ही स्थगित हो रहा है। पीएसएल 2020 के दोनों सेमीफाइनल मैच और फाइनल मैच को री- शेड्यूल किया जाएगा।
Also Read : पत्नी नुपुर नागर ने खोले कई राज, बताया कैसे थे शादी से पहले रिश्ते
आईपीएल 2020 भी स्थगित
कोरोना वायरस के चलते आईपीएल 2020 (Indian Premier League) भी स्थगित की गई है, 29 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल को 16 अप्रैल तक के लिए स्थगित किया गया है। बीसीसीआई ने भी अपने सभी कर्मचारियों को घर से काम करने को कहा है। भारत में कोरोना वायरस के मामलों का आंकड़ा 150 से पार जा पहुंचा है। आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कोरोना वायरस के संबंध में देश को संबोधित करेंगे।