पाकिस्तानी क्रिकेटर Umar Akmal पर लगा बैन, नहीं खेल पाएंगे कोई क्रिकेट
Umar Akmal Banned: उमर अकमल ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम में अपना डेब्यू मैच 2009 में खेला था। उमर अकमल ने अपने करियर में 121 एकदिवसीय और 16 टेस्ट मैच खेले हैं। वहीं उमर अकमल ने 84 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मुकाबले भी खेले हैं।;
पाकिस्तानी क्रिकेटर उमर अकमल (Umar Akmal) पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) ने तीन साल का बैन लगा दिया है, इस बात की जानकारी पीसीबी (PCB) ने दी। उमर अकमल (Umar Akmal) अब तीन सालों तक पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के लिए किसी भी फॉर्मेट में नहीं खेल सकेंगे। उमर अकमल पर पीसीबी ने भ्रष्टाचार निरोधक संहिता की धारा 2.4.4 के तहत मामला दर्ज किया है, हालांकि जांच शुरू करने को लेकर अभी कोई खुलासा नहीं किया गया है।
पूर्व पाकिस्तानी विकेट कीपर बल्लेबाज कामरान अकमल (Kamran Akmal) के छोटे भाई उमर अकमल पर पीएसएल 2020 (Pakistan Super League 2020) से ठीक पहले बैन लगा दिया गया था।
Also Read- MS Dhoni अब नहीं खेलेंगे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट! आशीष नेहरा ने बताई वजह
Umar Akmal banned from all cricket for three yearshttps://t.co/GLlmpDJwtA https://t.co/M2cp0A9vQV pic.twitter.com/rgIXZ32O6a
— PCB Media (@TheRealPCBMedia) April 27, 2020
उमर अकमल क्रिकेट करियर (Umar Akmal Cricket Career)
उमर अकमल ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम में अपना डेब्यू मैच 2009 में खेला था। उमर अकमल ने अपने करियर में 121 एकदिवसीय और 16 टेस्ट मैच खेले हैं। वहीं उमर अकमल ने 84 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मुकाबले भी खेले हैं।