वो बल्लेबाज जिसे शोएब अख्तर कभी नहीं कर पाए बोल्ड, अख्तर ने बताई वजह
Shoaib Akhtar : शोएब अख्तर का करियर छोटा रहा लेकिन उन्होंने इस छोटे करियर में बड़ा मुकाम हासिल किया। शोएब अख्तर ने पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के लिए 167 एकदिवसीय और 46 टेस्ट मैच खेले हैं।;
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज गेंद डालने का वर्ल्ड रिकॉर्ड आज भी पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के नाम है। शोएब अख्तर के सामने दुनिया के अच्छे से अच्छे बल्लेबाजों के पैर कांपने लग जाया करते थे।
लेकिन एक ऐसा बल्लेबाज था, जिसको ये तेज गेंदबाज कभी तंग नहीं कर पाया। शोएब अख्तर ने बताया कि वो अपनी लाइफ में कभी पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक को बोल्ड नहीं कर पाए हैं।
अख्तर ने बताया कि इंजमाम उल हक ऐसे बल्लेबाज थे जो उनकी तेज गेंदों को पहले ही पढ़ लेते थे, और आराम से उस पर खेलते थे। अख्तर ने कहा कि क्रिकेट प्रैक्टिस के दौरान नेट पर मैंने करीब 10 वर्षों तक इंजमाम उल हक को गेंदबाजी की, लेकिन कभी उनको बोल्ड नहीं कर पाया।
Also Read- मिस्बाह उल हक ने कहा विराट कोहली की तरह नहीं बने हैं बाबर आजम, लेकिन उनके पास..
राहुल द्रविड़ शानदार बल्लेबाज
शोएब अख्तर ने भारतीय क्रिकेटर राहुल द्रविड़ के बारे में बताया कि वह शानदार थे, और उनका विकेट लेना भी बहुत मुश्किल होता था। बगैर राहुल द्रविड़ के मौके दिए उनको आउट करना बहुत ही कठिन काम था। शोएब अख्तर का करियर छोटा रहा लेकिन उन्होंने इस छोटे करियर में बड़ा मुकाम हासिल किया। शोएब अख्तर ने पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के लिए 167 एकदिवसीय और 46 टेस्ट मैच खेले हैं।