पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने कहा- मैच फिक्सिंग के तार भारत तक, आवाज उठाने पर मिली ये सजा

Aaqib Javed : आकिब जावेद ने कहा कि मैच फिक्सिंग को लेकर क्रिकेटर पर कई बार सजा हुई, लेकिन इनसे जुड़े माफियाओं को कभी सजा नहीं हुई। आकिब ने कहा कि असल में इन माफियाओं को भी सजा होनी चाहिए। आकिब जावेद ने कहा कि अगर मैच फिक्सिंग को खत्म करना है तो इनके आरोपियों के खिलाफ कड़े कानून लागू करने चाहिए;

Update: 2020-05-08 06:50 GMT

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर (Pakistani Cricket Team) आकिब जावेद (Aaqib Javed) ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि मैच फिक्सिंग माफियाओं (Cricket Match Fixing Mafia) के लोगों के तार भारत से भी जुड़े हैं। पाकिस्तानी चैनल को दिए हुए साक्षात्कार में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाक आकिब ने ये आरोप लगाया। आकिब जावेद ने कहा कि मैंने अपने करियर में मैच फिक्सिंग के विरुद्ध आवाज उठाता रहा, इसलिए एक बार टीम से आउट होने के बाद मुझे दोबारा टीम में शामिल ही नहीं किया गया।

पाकिस्तान की वर्ल्ड कप विनिंग टीम का हिस्सा रहे जावेद ने कहा, कि मैच फिक्सिंग में जुड़े लोगों ने मुझे जान से मारने की भी धमकियां (Threats To Kill) दी। आकिब जावेद ने कहा कि इन सब के खिलाफ बोलकर आप अधिक ऊंचा नहीं जा सकते, इसलिए मै पाकिस्तान टीम का हेड कोच (Pakistan Head Coach) नियुक्त नहीं हुआ।

आकिब जावेद ने पीसीबी को लगाई फटकार

आकिब जावेद ने इन सब को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को भी दोषी ठहराया। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड में आमिर को भी मैच फिक्सिंग के आरोप में दोषी पाया गया था, वहीं सलमान बट्ट और मोहम्मद आसिफ पर भी मैच फिक्सिंग का आरोप लगा। आकिब ने कहा कि इन सब के बावजूद इन खिलाड़ियों की पाकिस्तान टीम में वापसी हुई, जो मैच फिक्सिंग के मामले में दोषी लोगों का हौसला बढ़ाता है।

Also Read- Sara Tendulkar ने Sachin Tendulkar के लिए बनाए कबाब, देखिए सचिन का रिएक्शन

पाकिस्तान में माफियाओं का कुछ नहीं हुआ

आकिब जावेद ने कहा कि मैच फिक्सिंग को लेकर क्रिकेटर पर कई बार सजा हुई, लेकिन इनसे जुड़े माफियाओं को कभी सजा नहीं हुई। आकिब ने कहा कि असल में इन माफियाओं को भी सजा होनी चाहिए। आकिब जावेद ने कहा कि अगर मैच फिक्सिंग को खत्म करना है तो इनके आरोपियों के खिलाफ कड़े कानून लागू करने चाहिए ताकि इनको रोका जा सके। आकिब जावेद ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए 22 टेस्ट मैच और 163 वनडे मैच खेले हैं। 

Tags:    

Similar News