T20 World Cup 2024 में कुल पंद्रह टीमों ने बनाई जगह, यहां देखें पूरी लिस्ट
T20 World Cup 2024: साल 2024 में अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में आयोजन होने वाले विश्व कप के लिए अब तक पंद्रह टीमें क्वालीफाई कर चुकी हैं। देखें टीमों की पूरी लिस्ट...;
T20 World Cup 2024: साल 2024 में संयुक्त राज्य अमेरिका (United States of America) और वेस्टइंडीज (West Indies) की संयुक्त मेजबानी में होने वाले विश्व कप को लेकर बड़ी खबर आई है। आपको बता दें कि टी20 विश्वकप 2024 (T20 World Cup) के लिए कुल 15 टीमों ने जगह बना ली है, जिसमें टी20 विश्व कप 2022 की शीर्ष आठ टीमें शामिल पहले ही क्वालीफाई (Qualify) कर चुकी हैं। इसके बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (International Cricket Council) द्वारा जारी की जाने वाली टी20 रैंकिंग (ICC T20 Ranking) की शीर्ष दस (Top Ten) में से दो टीमें शामिल थीं। वहीं, संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) और वेस्टइंडीज की टीमें मेजबान होने की वजह से पहले ही क्वालीफाई कर चुकी है।
इन टीमों ने क्वालीफायर के जरिए बनाई जगह
पापुआ न्यू गिनी (Papua New Guinea), स्कॉटलैंड (Scotland) और आयरलैंड (Ireland) ने टी20 विश्व कप क्वालीफायर (T20 World Cup Qualifier) के जरिये टी20 विश्व में अपनी जगह बना ली है। पापुआ न्यू गिनी ने ईस्ट एशिया पैसिफिक (East Asia Pacific) क्वालीफायर में फिलीपींस (Philippines) को हराकर टी20 विश्व कप में अपना स्थान बनाया। पापुआ न्यू गिनी टी20 विश्व में पन्द्रहवीं टीम के रूप में शामिल हुई है। वहीं, आयरलैंड और स्कॉटलैंड ने भी 2024 के क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट के सबसे बड़े खिताबी आयोजन में अपनी जगह बना ली है। आयरलैंड और जर्मनी (Germany) के बीच क्वालीफायर मुकाबला के ड्रॉ (Draw) होने बाद आयरलैंड की टीम सीधे टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर गई।
ALSO READ: 15 अक्टूबर को नहीं खेला जाएगा India vs Pakistan मैच, विश्व कप कार्यक्रम में होगा बदलाव
यह टीमें कर चुकी हैं क्वालीफाई
अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप के लिए कुल पन्द्रह टीमों ने अपनी जगह पक्की कर ली है। जिनमें वेस्टइंडीज और अमेरिका को मेजबान होने के नाते जगह मिली है। इसके अलावा भारत (India), इंग्लैंड (England), न्यूजीलैंड (New Zealand), पाकिस्तान (Pakistan), ऑस्ट्रेलिया (Australia), साउथ अफ्रीका (South Africa), अफगानिस्तान, श्रीलंका (Sri Lanka), नीदरलैंड्स, बांग्लादेश को टी20 विश्व कप 2022 के शीर्ष आठ का हिस्सा होने की कारण जगह मिली है। वहीं, आयरलैंड, स्कॉटलैंड, और पापुआ न्यू गिनी ने क्वालीफायर मुकाबले के जरिये अपनी जगह पक्की की है।