Varanasi Cricket Stadium: नरेंद्र मोदी ने वाराणसी स्टेडियम का किया शिलान्यास, सचिन तेंदुलकर सहित कई दिग्गज रहें मौजूद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 सितंबर को वाराणसी में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास किया। इस खास मौके का गवाह बनने के लिए तमाम अतिथियों को बुलाया गया है, इस मौके पर कई भारतीय क्रिकेटर शामिल हुए।;
Varanasi Cricket Stadium: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानि 23 सितंबर को वाराणसी में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास करने वाले हैं। इसको लेकर कई दिनों से चर्चाएं चल रही हैं। बताय जा रहा है कि इस मौके पर भारत के कई खिलाड़ी भी शामिल रहें। इसकी आधारशिला भारत के प्रधानमंत्री ने रखी। इस दौरान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, और रवि शास्त्री मौजूद रहें।
खास तरीके से बनेगा वाराणसी का इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम
वाराणसी में बार रहे क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण खास तरीके से किया जाएगा। बीसीसीआई से मिली जानकारी के मुताबिक भगवान शिव के थीम पर इसका निर्माण किया जाएगा। इसके लिए लगभग 450 करोड़ का खर्च किया जाना है, जिसमें 330 करोड़ बीसीसीआई खर्च करेगी जबकि 120 करोड़ रुपये यूपी सरकार के होंगे। स्टेडियम का निर्माण होने के बाद यहां इंटरनेशनल मुकाबलों के साथ-साथ आईपीएल के मैच भी खेले जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इसको लेकर वाराणसी के लोगों के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रसंशा की है। भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने शनिवार को सोशल मीडिया इसको शेयर करते हुए लिखा कि वाराणसी बाध्य। मुंबई और भारत के महान लोगों और सहकर्मियों के बीच रहना बहुत अच्छा है।
4 क्रिकेटर एक साथ पहुंचे वाराणसी
वाराणसी में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास में हिस्सा लेने भारतीय क्रिकेटर भी पहुंच रहे हैं। भारत के पूर्व कप्तान रवि शास्त्री इसकी जानकारी एक पोस्ट के माध्यम से दी है। इसमें उन्होंने एक फोटो शेयर किया है जिसमे उनके साथ सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर और दिलीप वेंगसरकर वाराणसी के लिए उड़ान भरते हुए नजर आए। यह स्टेडियम भगवान शिव पर आधारित होगी। जिसमें अर्धचंद्राकार छत के कवर, त्रिशूल के आकार की फ्लडलाइट्स, घाट सीढ़ियों पर आधारित होगा। वहीं स्टेडियम की क्षमता 30,000 दर्शकों की होगी।
Also Read: IND vs AUS: मोहाली में जीत से खुश दिखी भारतीय टीम, सूर्यकुमार नें 590 दिनों बाद जड़ा वनडे अर्धशतक