CPL 2020: प्रवीण ताम्बे ने शानदार डाइव लगाकर लपकी कैच, वीडियो हुआ वायरल
Pravin Tambe : प्रवीण ताम्बे का सीपीएल में एक और कैच बहुत वायरल हो रहा है। इस कैच में खास बात ये हैं कि प्रवीण ताम्बे बहुत दूर से भागते हुए आ रहे हैं, और इस कैच को लपक रहे हैं। इस वीडियो को देखकर सभी लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं।;
सीपीएल 2020 (कैरिबियन प्रीमियर लीग) के फाइनल की घड़ी आ गई है। ग्रुप स्टेज के सभी मैच खत्म होने के बाद सीपीएल 2020 की बेस्ट 4 टीमें मिल चुकी है, जिन्हे 10 नवंबर को फाइनल में पहुंचने के सिर्फ 1 मैच और जीतना है।
सीपीएल 2020 के सेमीफाइनल मैच 8 और 9 सितम्बर को खेले जाएंगे। इस बार कैरिबियन प्रीमियर लीग प्रवीण ताम्बे के लिए बहुत खास था, क्योंकि वह पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं जो सीपीएल में खेल रहे थे। 48 वर्षीय प्रवीण ताम्बे ने दिखा दिया कि उम्र सिर्फ एक नंबर पर, और जब दिल में जूनून हो तो इस उम्र में भी क्रिकेट खेला जा सकता है और अच्छा प्रदर्शन भी किया जा सकता है।
प्रवीण ताम्बे का सीपीएल में एक और कैच बहुत वायरल हो रहा है। इस कैच में खास बात ये हैं कि प्रवीण ताम्बे बहुत दूर से भागते हुए आ रहे हैं, और इस कैच को लपक रहे हैं। इस वीडियो को देखकर सभी लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं। आप भी देखिए प्रवीण ताम्बे का ये वीडियो
WHAT a catch from Pravin Tambe 🔥
— Wisden India (@WisdenIndia) September 7, 2020
Is he really 48? 😲pic.twitter.com/Jt8qz5cfg7